कोलेस्ट्रॉल बढ़ना आज के दौर में सबसे गंभीर समस्या में से एक है. बुजुर्ग तो बुजुर्ग युवा भी इस से पीड़ित है, दिल के रोग हार्ट अटैक और स्ट्रोक का खतरा रहता है. आजकल लोगों का झुकाव अनहेल्थी फूड और प्रोसैस्ड फूड पर ज्यादा होता है, जैसे चीनी ,मैदा, कोल्ड ड्रिंक्स और तेल से बनी चीजों को खाने से कोलेस्ट्रॉल बढ़ जाता है. शरीर में खराब कोलेस्ट्रॉल यानी के एलडीएल लेवल बढ़ने से रक्त वाहिकाओं में फैक्ट्स जमा होने लगता है,खून की नसें बंद हो सकती है, जिससे हृदय रोग दिल के दौरे और स्ट्रोक का खतरा बढ़ जाता है.वैसे तो इसे कम करने के लिए कई दवाइयां उपलब्ध है लेकिन नेचुरल तरीके से इसे कम करना ज्यादा अच्छा होता है. इसे कम करने के लिए आप एक नुसखा भी अपना सकते हैं, न्यूट्रीशनिस्ट के मुताबिक हरी चटनी कोलेस्ट्रॉल को कट करने में असरदार साबित हो सकती है.
धनिया 50 ग्राम
पुदीना 20 ग्राम
हरी मिर्ची जरूरत के मुताबिक लहसुन 5 काली
अलसी के बीज का तेल 15 ग्राम
ईसबगोल 15 ग्राम
नमक स्वाद अनुसार
नींबू का रस
पानी जरूरत के मुताबिक
किस तरह से बनाएं चटनी
इसे बनाने के लिए आप दो तरीके अपना सकते हैं. या तो आप सारे सामग्री को एक ब्लेंडर में डालकर पतला पेस्ट बना लें और फिर इसका सेवन करें, दूसरा तरीका है आप इससे सिलबट्टे पर पीस कर बनाए और खाने में खाएं.
न्यूट्रीशनिस्ट के अनुसार हरी बूटियों में क्लोरोफिल पाया जाता है, जो डाइजेशन को सुधारने में मदद करता है. इनमें फाइबर की अच्छी मात्रा होती है, जो गंदे कोलेस्ट्रोल को कम करती है. एलडीएल को लहसुन कम करने में मदद करता है. ये खून को पतला करके नसों को सिकुड़ने से बचाता है. डायबिटीज के जिन मरीजों का कोलेस्ट्रॉल बढ़ा हुआ है उनको इसबगोल और अलसी का फायदा पहुंचेगा इसके सेवन से मरीज में कोलेस्ट्रॉल और ट्राइग्लिसराइड को कम करने में मदद मिल सकती है.
यह भी पढे –
क्या आप भी हेल्दी खाकर अपना वजन करना चाहते हैं कम, फॉलो करें ये डाइट