जानिए कॉफी वजन घटाने में कितनी कारगर है

वेट कम करना किसी टास्क से कम नहीं है ऐसे में लगभग सभी का यही सवाल होता है कि आखिर क्या खाएं और क्या पिए जिससे वजन कम हो जाए. अगर आप भी इसी कशमकश से जूझ रहे हैं और कॉफी पीना पसंद करते हैं तो यह खबर आपके लिए है. वजन कम करने के लिए एक ईज़ी और हेल्दी ड्रिंक की तलाश में हैं, तो इस स्वादिष्ट कॉफी रेसिपी को एक बार जरूर ट्राई करें. सबसे अच्छी बात यह है कि इस वेट लॉस कॉफी को आप कुछ ही मिनटों में बना सकते हैं. इस झटपट रेसिपी को बनाने के लिए, आपको बस कुछ सामग्री चाहिए और 5 मिनट में आपकी कॉफी बनकर तैयार हो जाएगी.

वेट लॉस कॉफी बनाने के इंग्रेडिएंट्स
1 छोटा चम्मच कॉफी
2 चम्मच नींबू का रस
2 कप पानी
1 इंच दालचीनी
1 चम्मच शहद
ऐसे बनाएं वेट लॉस कॉफी –
सबसे पहले पानी उबाल लें
अगर आप वेट लॉस करने के लिए कोई आसान ड्रिंक की तलाश कर रहे हैं तो यह वेट लॉस कॉफी बेस्ट ऑप्शन है. इस पे क्लास कॉफी को बनाने के लिए आप एक पैर में दो कप पानी डालें और उसमें दालचीनी की स्टिक डालकर उबाल लें.

एक बार जब दालचीनी में डाला हुआ पानी अच्छी तरह से गर्म हो जाए तब उसमें एक चम्मच कॉफी पाउडर डालें और अपनी कॉफी को गाढ़ा होने तक उबलने दें.

आधा नींबू का रस और 1 चम्मच शहद डालकर गरमागरम वेट लॉस कॉफी सर्व करें. नींबू के रस से कॉफी का स्वाद बढ़ जाएगा और शहद उसने टेस्ट को एनहांस करेगा.

यह भी पढे –

चाय भी घटा सकती है वजन, लेकिन दूध की जगह पिएं ये चाय

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *