बॉलीवुड में इन दिनों शहनाज गिल अपनी आने वाली मूवी ‘किसी का भाई किसी की जान ‘ को लेकर लाइमलाइट में बनी हुई हैं. शहनाज गिल के तमाम चाहने वालों को उनकी इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार है. फिल्म में सलमान खान के साथ अपनी कातिलाना अदाएं दिखाने को तैयार शहनाज गिल का नाम बीटाउन की काफी पढ़ी-लिखी अभिनेत्रियों में लिया जाता है. आइए जानते हैं इस बेहतरीन अदाकारा की एजुकेशन के बारे में सबकुछ.
शहनाज गिल 27 जनवरी 1993 को एक सिख परिवार में पैदा हुई हैं. एक्ट्रेस की फैमिली ने उन्हें उनकी स्कूलिंग के लिए डलहौजी हिलटॉप स्कूल में पढ़ने के लिए भेजा. शहनाज गिल अपनी पढ़ाई में बहुत ही शानदार स्टूडेंट हुआ करती थी.
डलहौजी से अपनी स्कूलिंग पूरी करने के बाद शहनाज गिल ने हायर एजुकेशन के लिए पंजाब की लवली प्रोफेशनल यूनीवर्सिटी का रुख किया. इस शानदार यूनीवर्सिटी से शहनाज गिल ने कॉमर्स में ग्रेजुएशन कर डिग्री हासिल की.
अपनी एजुकेशन पूरी करने के बाद पंजाब की कैटरीना के नाम से मशहूर शहनाज गिल ने अपना करियर बनाने के फिल्म इंडस्ट्री का रुख किया. इसके बाद एक्ट्रेस ने मॉडिलंग में कदम रख दिया. कुछ टाइम के बाद शहनाज गिल को एक म्यूजिक वीडियो में काम करने का मौका मिल गया. इसके बाद जब एक्ट्रेस ने ‘सत श्री अकाल इंग्लैंड ‘ में काम किया. इस फिल्म में काम करने के बाद शहनाज गिल ने कभी भी पीछे मुड़कर नहीं देखा.
यह भी पढे –