वैसे तो घर की साफ-सफाई के लिए मार्केट में बहुत सारे क्लीनिंग प्रोडक्ट्स मौजूद हैं, लेकिन आप कम खर्च में ही घर में मौजूद चीज़ों से ही घर की अच्छे से साफ-सफाई कर सकते हैं. घर में रखी इन चीज़ों से ही आपका काम बन जाएगा और इसके लिए आपको ज्यादा खर्च भी नहीं करना पड़ेगा. अदरक के गुणों के बारे में तो सभी जानते हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं कि सेहत के साथ-साथ अदरक का एक टुकड़ा घर की साफ-सफाई में भी आपकी खासी मदद कर सकता है.
वॉश बेसिन की सफाई
वॉश बेसिन की सफाई के लिए आपको सबसे पहले अदरक को अच्छी तरह सुखा कर उसका पाउडर तैयार करना है. इसके बाद एक कप पानी में अदरक का पाउडर और दो चम्मच बैकिंग सोडा मिलाएं और लिक्विड तैयार करें. अब तैयार लिक्विड से वॉश बेसिन की अच्छे से सफाई करें. आपका वॉश बेसिन नए जैसा चमकने लगेगा.
अदरक से हटाएं चिपचिपाहट
किसी भी जगह की चिपचिपाहट को हटाने के लिए अदरक एक बेहतरीन ऑप्शन है. इसके लिए आपको सबसे पहले पानी में अदरक का पाउडर और सिरका मिलाकर इसका स्प्रे तैयार करना होगा. अब इस स्प्रे को टेबल, कुर्सी या जिस हिस्से में चिपचिपाहट उस हिस्से पर छिड़कें और कपड़े से इसे साफ करें. कुछ ही देर में जिद्दी दाग धब्बे हट जाएंगे.
कीड़ों से छुटकारा
अदरक साफ-सफाई के अलावा कीड़े मकोड़ो को भी भगाने में आपकी मदद कर सकता है. घर की रोजाना सफाई करने के बाद भी कहीं न कहीं से कीड़े घर में निकल ही आते हैं. ऐसे में अदरक की स्ट्रांग महक आपके काम आ सकती है. आपको इसके लिए अदरक के रस को पानी में मिलाकर एक स्प्रे बोतल में डालना है और जहां से कीड़े आ रहें हैं उन स्थानों पर इस स्प्रे का छिड़काव करना हैं. कीड़े-मकोड़ों के साथ-साथ छिपकली भी दूर भाग जाएगी.
बाथरूम और सिंक की नाली करें साफ
आप बाथरूम और सिंक की नाली को साफ करने के लिए भी अदरक का इस्तेमाल कर सकते हैं. इसके लिए आपको पानी में अदरक पाउडर, सिरका और बैकिंग सोडा मिलाना होगा. अब इस मिश्रण से बाथरूम और सिंक की नाली को साफ करें.
यह भी पढे –
Ayesha Jhulka शादी के 19 साल बाद भी आज तक क्यों मां नहीं बनीं , पर्दे से भी हैं गायब!