जानिए,चेहरे और त्वचा के लिए जबरदस्त औषधि है ‘ग्लिसरीन’

जैसा कि गर्मी के मौसम का आगमन हो चुका है. ऐसे में बड़ी संख्या में लोगों को स्किन से जुड़ी तरह-तरह की परेशानियां होंगी. किसी को पिंपल्स सताएंगे तो किसी टैनिंग का सामना करना पड़ेगा. गर्मियों के मौसम में सन टैनिंग से स्किन का ड्राई होना या पिंपल्स होना बहुत आम बात है. लेकिन कई बार ये परेशानियां इतनी बढ़ जाती हैं कि चिंता का सबब बन जाती हैं.

अगर आपने ग्लिसरीन का इस्तेमाल कभी नहीं किया है तो हम बता दें कि ग्लिसरीन त्वचा के लिए औषधि के रूप में काम करता है. ये न सिर्फ त्वचा में नमी लाता है, बल्कि उसे सॉफ्ट, हेल्दी और ग्लोइंग भी बनाता है.

गर्मी के मौसम में तेज धूप की वजह से स्किन टैनिंग हो जाती है. ऐसे में इससे बचने के लिए आप ग्लिसरीन का इस्तेमाल कर सकते हैं. ग्लिसरीन स्किन टैन को दूर करने के साथ-साथ रोमछिद्रों को भी बंद नहीं होने देता. ये आपकी त्वचा को निखारने का काम भी करता है. ग्लिसरीन को स्किन पर रोजाना लगाने से एक्सफोलिएशन के साथ स्किन टोन निखरती है.

ग्लिसरीन एक नेचुरल मॉइस्चराइजर है. ये मॉइस्चर लाकर स्किन को हेल्दी रखने का काम करता है. इससे स्किन पर होने वाली खुजली, खुरदरापन और रूखापन दूर हो जाता है.

आपको यह जानकर काफी हैरानी होगी कि ग्लिसरीन में एंटी-एजिंग गुण भी पाए जाते हैं. ये बेजान त्वचा में नई जान डालने का काम करता है. अगर आप इसका रोजाना इस्तेमाल करेंगे तो झुर्रियां और फाइन लाइन्स जल्दी नहीं आएंगे. आपकी स्किन लंबे समय तक क्लीन और जवां बनी रहेगी.

अगर आपकी स्किन गर्मियों के मौसम में ड्राई हो जाती है तो ग्लिसरीन आपके बड़े काम आ सकता है. ये स्किन को मॉइस्चराइज करता है और सॉफ्ट और ग्लोइंग बनाता है. इसके रोजाना इस्तेमाल से आपकी स्किन ड्राई नहीं होगी और सॉफ्ट भी बनी रहेगी.

ग्लिसरीन स्किन को टोन करने में मदद करती है. ये ढीली-ढाली स्किन को टाइट करती है. अगर आपकी स्किन पर पिंपल्स के निशान हैं तो ये इसे भी ठीक कर सकती है.

यह भी पढे –

जानिये कैसे आपका पेट भी देता है हार्टअटैक का संकेत

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *