तेज गर्मी और धूप में लोगों के पसीने निकलते रहते हैं. ऐसे में चेहरे की चमक गायब होने लगती है. गर्मी बढ़ते ही शरीर और त्वचा से जुड़ी परेशानियां भी बढ़ने लग जाती हैं. गर्मियों में तापमान इतना ज्यादा होता है कि वह सभी चीजों को हिलाकर रख देता है. आपको बता दें गर्मियों में सबसे ज्यादा प्रभाव पड़ता है त्वचा पर, भले ही लोग बहार जाने से पहले सनस्क्रीन का इस्तेमाल करते हैं, लेकिन सूरज की किरणों से फिर भी बच पाना मुश्किल है. जिसकी वजह से चेहरे पर झुर्रियां, पिमप्ल्स, टैनिंग, ओपन पोर्स की समस्या होने लग जाती है. बहुत से लोग ऐसे भी हैं जिनकी स्किन ऑयली होती है और उन्हें अक्सर ओपन पोर्स की तकलीफ रहती है.
नीम में ऐसे तत्व पाएं जाते हैं, जो त्वचा से ऑयल को निकालने में मदद करते हैं और त्वचा को बनाते है शुद्ध. ऐसे में यदि आप ओपन पोर्स की समस्या से परेशान है तो नीम की पत्तियों का इस्तेमाल करें. इससे आपके पोर्स को बंद करने और त्वचा से ऑयल को हटाने में मदद मिलेगी. इसके लिए नीम की पत्तियों को पीस लें या फिर नीम का पाउडर लें.
मंजिष्ठा में कई तरह के तत्व पाएं जाते हैं जो पोर्स को तो बंद करते ही हैं साथ ही काले धब्बों को भी छूमंतर कर देते है. मंजिष्ठा से बना फेसपैक का इस्तेमाल करने से पोर्स बंद होने के साथ ही, रंगत में सुधार आता है. इससे काले धब्बे गायब हो जाते हैं. आपको इसके लिए मंजिष्ठा का पाउडर लेना है और उसमें थोड़ा अलोएवेरा जेल मिलाना है. अब इसे अपने चेहरे पर लगा लें. सूखने पर गुनगुने पानी से धो लें.
दरअसल खान-पान भी त्वचा पर एहम भूमिका निभाता है. जब आप बहुत ज्यादा ऑयली, मसालेदार, जंक, खाने का सेवन करते हैं, तो इसका असर सीधा आपकी त्वचा पर पड़ता है. इससे आपको परेशानी हो सकती है. ऐसे में गर्मी में आपको ज्यादा तेल और मसाले वाला खाना नहीं खाना चाहिए. खाने में बहुत ज्यादा मिर्च और मसाले का उपयोग न करें.
यह भी पढे –