कहते हैं न कि जरूरत से ज्यादा कोई भी चीज सेहत के लिए फायदे की जगह नुकसान पहुंचा सकती है. जी हां, यह बात हर चीज पर लागू होती है चाहें वो हेल्थ से ही कोई बात न जुड़ी हुई हो. आज हम आपको पंपकीन के बीज के नुकसान के बारे में बता रहे हैं.
पंपकीन के बीज को कद्दू के बीज भी कहा जाता है. कद्दू के बीज को सुपरफूड में गिना जाता है. क्योंकि इससे हर चीज का इलाज संभव है. इसके बीज में मैग्नीशियम, फास्फोरस, तांबा, नियासिन, ट्रिप्टोफैन और प्रोटीन पासा जाता है. इसके सही सेवन से आपको गठिया के दर्द में तो आराम मिलेगा ही साथ ही यह त्वचा और बालों को भी हेल्दी बनाने में मदद करता है. वहीं इसके ज्यादा सेवन से कई नुकसान भी है.
अगर आप दिनभर में 10 से 30 ग्राम कद्दू के बीज का सेवन करते हैं तो यह कहीं ना कहीं आपके सेहत को नुकसान पहुंचा सकता है.
कद्दू के बीज में कैलारी की मात्रा काफी होती है जिसकी वजह से वजन बढ़ने की भी शिकायत हो सकती है.
अगर आप कद्दू के बीज का ज्यादा सेवन करते हैं तो आपको पेट में तेज दर्द के अलावा गैस और कब्ज की भी समस्या हो सकती है क्योंकि इसमें फाइबर की मात्रा अधिक होती है.
कद्दू में पाए जाने वाला अधिक फाइबर डायरिया की समस्या का भी इजात कर सकता है. इसलिए इसकी मात्रा का हमेशा ध्यान रखें.
इसके अधिक सेवन से बीपी लो होने की भी शिकायत हो सकती है जिसकी वजह से आपको घबराहट, उल्टी या चक्कर की समस्या हो सकती है. क्योंकि इसके बीज में पोटैशियम की अधिक मात्रा होती है.
यह भी पढे –