जानिए ,ठंड में कान के दर्द को हल्के में लेना पड़ सकता है भारी

ठंढ का मौसम अपना साथ सर्दी-खांसी जुकाम जैसी बीमारियां लेकर आता है. ये समस्याएं तो आम होती हैं. कुछ लोग घरेलू इलाज कर इनसे बच जाते हैं तो कुछ डॉक्टर की दवाईयों से..लेकिन ठंड के मौसम में जो सबसे ज्यादा परेशान करने वाली बीमारी होती है, वह है कान का दर्द (Ear Pain)..सर्द भर मौसम में अक्सर लोगों को कान के दर्द की शिकायत होती है. हेल्थ एक्सपर्ट्स के मुताबिक, कान में दर्द होने की दिक्कत पर अगर समय से ध्यान न दिया जाए तो यह नाक और सिर तक भी पहुंच सकता है.

सर्दियों में अक्सर लोग जुकाम के बाद कान में दर्द होने की समस्या बताते हैं. हमारे कान से गले तक जाने वाली यूस्टेशियन ट्यूब की मदद से बैक्टीरिया नाक तक पहुंच जाते हैं. सर्दी के मौसम में संक्रमण (Infection) की वजह से ही अक्सर कान का दर्द बढ़ जाता है और कान बहने भी लगता है.

कुछ मामलों में ऐसा भी देखा जाता है कि गले से कान जाने वाली यूस्टेशियन ट्यूब में किसी तरह के जमाव की वजह से भी दर्द बढ़ जाता है. ऐसा सर्दियों में अक्सर होता है. इससे परेशानियां बढ़ जाती हैं. अगर समय रहते इस समस्या पर ध्यान न दिया जाए तो यह गंभीर रूप भी ले सकती है.

सर्दी-जुकाम में खांसने और छींकने के दौरान कान के अंदरूनी हिस्सों पर जोर पड़ता है. नसों में दबाव पड़ने से भी अक्सर दर्द शुरू हो जाता है. इसलिए, सर्दी में जुकाम होते ही तुरंत डॉक्टर से दवा लेनी चाहिए.

साइनस की दिक्कत का सामना कर रहे लोगों को भी अक्सर कान के दर्द का सामना करना पड़ता है. ऐसे में बार-बार दवा का असर न होने पर आपको तत्काल डॉक्टर की सलाह लेनी चाहिए. ताकि इस समस्या से छुटकारा पाया जा सके.

सर्दी में कान में ठंडी हवा लगने से कान की नसों पर तुरंत असर पड़ता है. सर्दियों में बाहर निकलने से पहले, अपने कान और नाक को कवर जरूर करें. इससे आप इस समस्या से बच सकते हैं.

अपने कान और नाक पर ठंडी हवा पड़ने से बचाएं और इसे बेहतर तरीके से कवर करें.
अपने कान साफ करने के लिए, हेयरपिन या माचिस की तीली को न इस्तेमाल करें. ऐसा करना खतरनाक हो सकता है.
हेल्थ एक्सपर्ट की सलाह के बिना किसी भी तरह की दवा को यूज न करें.
दर्द महसूस होने पर तुरंत ईएनटी (ENT) एक्सपर्ट से मिलें. इलाज में देरी होने से दिक्कत बढ़ जाती है.

यह भी पढे –

भोजपुरी में भी लगेगा अब एंटरटेनमेंट का तड़का, अक्षरा सिंह ने जमाई महफिल ‘गोलगप्पा के गपशप’ में

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *