जानिए ,किस वजह से बना रहता है गले पर कालापन

अक्सर हमें ये देखने को मिलता है कि कुछ लोगों का हाथ पैर, चेहरा सब कुछ साफ सुथरा नजर आता है, लेकिन गले पर एक काली सी मोटी परत बन जाती है. गर्दन पर जब ऐसा कालापन दिखता है तो बहुत ही शर्मिंदगी महसूस होती है. ऐसा इसलिए होता है क्योंकि महिलाएं या पुरुष अपने चेहरे का तो खास खयाल रख लेते हैं लेकिन उनका ध्यान गर्दन पर नहीं जाता है जिस कारण गर्दन काली पड़ने लगती है. इस कालेपन को ठीक करने के लिए कई लोग बाजार से महंगे प्रोडक्ट्स खरीद कर इस्तेमाल करते हैं तो कुछ लोगों को समझ में ही नहीं आता है कि इसका ट्रीटमेंट कैसे किया जाए.

जब हम गर्दन की सफाई ठीक से नहीं करते हैं तो इस पर परत जमने लगता है.

शरीर में आयरन की मात्रा कम होती है तब भी गर्दन का रंग काला होने लगता है.

ज्यादा धूप में रहने की वजह से हाइपरपिगमेंटेशन होता है जिस वजह से गर्दन काली पड़ जाती है.

हल्दी का इस्तेमाल चेहरे की रंगत निखारने के लिए किया जाता है. यह स्किन व्हाइटनर के रूप में काम करता है. इसके इस्तेमाल से डेड सेल्स रिमूव होती है, जिससे त्वचा का रंग सुधारने लगता है. अगर आप की भी गर्दन काली है तो आप हल्दी के साथ कुछ चीजों को मिलाकर अपने गर्दन को चमका सकते हैं. हल्दी में दही, नींबू, दूध मिलाकर इसका पेस्ट बना लें. और अब इसे गर्दन पर लगाकर 30 मिनट तक छोड़ दें.ऐसा हफ्ते में दो बार करें आपको इस समस्या से छुटकारा मिल जाएगा.

टमाटर के इस्तेमाल से भी आप गर्दन की सफाई कर सकती हैं इसका पैक बनाने के लिए आप टमाटर के रस में ओटमील और दूध मिला के पेस्ट बना लें, इसे गर्दन पर अप्लाई करें और जब यह सूख जाए तो गर्दन धो लें, ऐसा हफ्ते में दो से तीन बार उपयोग करने से गर्दन की रंगत में सुधार आ जाएगा.

खीरे की मदद से भी आप गर्दन को साफ करते हैं. इसके लिए पहले खीरे को पीस लें. अब इसमें गुलाब जल मिलाकर इसका पेस्ट बना लें, फिर इसे गर्दन पर लगाकर 10 मिनट तक छोड़ दे ऐसा हफ्ते में दो से तीन बार करें गर्दन की चमक वापस आ जाएगी.

आलू का रस भी त्वचा के लिए बहुत ही फायदेमंद माना जाता है. इसमें विटामिन सी पाया जाता है, जो आपको निखार दे सकता है. सबसे पहले आप आलू को पीसकर रस निकाल लीजिए, फिर इसे गर्दन पर लगाकर 10 से 15 मिनट के लिए छोड़ दे.अब गुनगुने पानी से धो लें

नींबू में भी विटामिन सी पाया जाता है जो रंग सुधारने के लिए फायदेमंद माना जाता है. गर्दन पर नींबू का रस लगाने से कालापन दूर हो सकता. इसके लिए आप नींबू को अच्छे से नहीं छोड़कर रस निकाल लें. फिर इस में गुलाब जल मिला दें, अब इसे गर्दन पर लगाकर ऐसे ही रात भर के लिए छोड़ दें, फिर सुबह पानी से धो लें.

यह भी पढे –

कामयाबी के बाद भी Rani Chatterjee के दिल में आज भी गूंजता है तन्हाई का शोर

Leave a Reply