जानिए,जरूरत से ज्यादा नींबू पानी पीना सेहत के लिए है खतरनाक

गर्मियों में नींबू पानी का ज्यादा से ज्यादा उपयोग होता है . कई लोग खाना खाने के बाद या कहीं बाहर से आए तब नींबू पानी पीते ही हैं. लेकिन आपको पता है अगर आप दिन में एक से ज्यादा बार नींबू पानी पी रहे हैं तो यह आपके लिए मुश्किल खड़ी कर सकती है. वहीं दूसरी तरफ सुबह खाली पेट गुनगुना पानी में नींबू डालकर पीने से वजन कम होता है. इसके अलावा नींबू आपके डाइजेस्टिव सिस्टम के लिए भी काफी फायदेमंद है.

नींबू में भरपूर मात्रा में विटामिन सी पाई जाती है. लेकिन अगर इसे आप ज्यादा पिएंगे तो यह पेट में एसिडिक सिक्रीशन बढ़ा देता है. जिसकी वजह से पेट में दर्द होने लगता है. सिर्फ इतना ही नहीं इसकी वजह से उल्टी, पेट झड़ने की प्रॉब्लम शुरू हो सकती है.

ज्यादा नींबू पानी पीने की आदत है तो फिर आपके लिए दिक्कत शुरू हो सकती है. इसमें पाया जाने वाले साइट्रिक एसिड ओरल टिश्यूज में सूजन पैदा करता है. जिसकी वजह से मुंह में छाले होने लगते हैं.

अगर आपको ज्यादा नींबू पानी पीने की लत है तो आपको डायरेक्ट नहीं पीना चाहिए बल्कि ज्यादा से ज्यादा स्ट्रॉ का इस्तेमाल करना चाहिए. जिसकी वजह से आपको दांत वक्त से पहले कमजोर नहीं होंगे.

ज्यादा नींबू पानी पीने से आपको डिहाइड्रेशन कि दिक्कत शुरू हो सकती है. बार-बार आपको वॉशरूम जाना पड़ सकता है.

यह भी पढे –

मलाइका अरोड़ा के गाने ‘Tera Ki Khayal’ ने अर्जुन कपूर को भी किया दीवाना

Leave a Reply