हिंदी सिनेमा के शानदार प्लेबैक सिंगर्स की बात की जाए तो उसमें शिंगर शान का नाम जरूर शामिल होगा. अपनी जादुई आवाज से शान ने हर किसी की दिल जीता है. इतना ही नहीं अपने बेबाक अंदाज के लिए भी शान काफी जाने जाते हैं. सोशल मीडिया पर काफी बिजी रहने वाले शान ने फैंस को टोपी लगाकर और नवाज पढ़ते हुए फोटो शेयर कर ईद पर बधाई दी. जिसके बाद सिंगर को काफी ट्रोल किया गया.
ईद के मौके पर सिंगर शान ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर एक तस्वीर को शेयर किया था. जिसमें वह सिर पर सफेद टोपी और नवाज पढ़ते हुए नजर आ रहे थे. शान की ये तस्वीर पुरानी है और इस फोटो के कैप्शन में शान ने सभी को ईद की मुबारकबाद दी. लेकिन इस पोस्ट के सामने आते ही शान को सोशल मीडिया पर काफी ट्रोल किया जाना लगा. अपनी आलोचना को देखते हुए उसी दिन शान ने एक वीडियो भी इंस्टाग्राम पर शेयर किया है, जिसमें उन्होंने ट्रोर्ल्स को जमकर लताड़ा.
मैं किसी को जस्टीफाई नहीं कर रहा हूं, बस अपनी बात कर रहा हूं. हमारे भारत की पहचान ये है कि हमको सभी त्योहारों को जश्न मनाना चाहिए. साथ ही हर धर्म की कदर करनी चाहिए. जो लोग ऐसा करते हैं वो अपनी जिंदगी को खुलकर जीते हैं. आपस में प्यार से रहे है, कोई भी गलत धारणा न फैलाएं इससे सिर्फ नुकसान होता है और कुछ नहीं.’
अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए शान ने कहा है कि- ‘हर धर्म की कदर करना इंसान की सोच पर निर्भर कर रहा है. आज हम प्रगतिशील भारत में रहे हैं. हमकों हर के धर्म की इज्जत करनी चाहिए, किसी धर्म का लुक अपनाने से हम किसी के खिलाफ नहीं जाते, बल्कि वो तो उनके सेलिब्रेशन का तरीका है. मैं कोई फेस्टिवल कैसे मनाऊं मेरी सोच, मैं इसे नहीं बदल सकता, न ही में अपनी सोच बदल सकता हूं.’
यह भी पढे –
जानिए कैसे आप दालचीनी से सिर्फ जायका ही नहीं चेहरे को भी चमका सकते हैं