जानिए,भारती सिंह के पति हर्ष लिंबाचिया और बेटे गोला को हुआ आई फ्लू

भारती सिंह मोस्ट पॉपुलर कॉमेडियन हैं. उन्होंने अपने टैलेंट से इंडस्ट्री में नाम कमाया है और लोगों के दिलों में जगह बनाई है. उनकी तगड़ी फैन फॉलोइंग है. भारती सिंह की शादी राइटर और होस्ट हर्ष लिंबाचिया संग हुई है. दोनों को इस शादी से एक बेटा है, जिसका नाम उन्होंने लक्ष्य रखा है. भारती और हर्ष प्यार से अपने बेटे को गोला बुलाते हैं.

हर्ष और गोला को हुआ आई फ्लू

भारती अपने व्लॉग के जरिए अपनी पर्सनल लाइफ से जुड़े अपडेट्स देती रहती हैं. अब उन्होंने अपने लेटेस्ट व्लॉग में बताया कि उनके पति और बेटे को आई फ्लू हो गया है. भारती सिंह ने कहा कि आई फ्लू की वजह से गोला ठीक से सो नहीं पा रहा था. वो बहुत कम सोया है. हालांकि, वो जल्द ही ठीक हो जाएगा.

इसके बाद भारती बताती हैं कि हर्ष और हर्ष की मां और उनके ड्राइवर को भी आई फ्लू हो गया है. भारती कहती हैं कि मुझे डर लग रहा है क्योंकि अब घर में मुझे मिलाकर एक-दो लोग ही बचे हैं जिन्हें आई फ्लू नहीं है. हालांकि, मुझे भी आई फ्लू होने के चांस हैं क्योंकि हम साथ ही रहते हैं और साथ सोते हैं.

भारती ने कहा कि हर्ष बहुत खुश है क्योंकि उसे अब गोला के साथ खेलने के लिए टाइम मिलेगा. इसके बाद व्लॉग में दिखाया जाता है कि हर्ष, गोला के साथ खूब मस्ती करते हैं. साथ में खेलते हैं और समय बिताते हैं. गोला भी हर्ष के साथ खूब एंजॉय करता है.

वर्कफ्रंट की बात करें तो भारती और हर्ष हाल ही में शो एंटरटेनमेंट की रात हाउसफुल में नजर आए थे.

यह भी पढे –

जलकुंभी यानी वॉटरक्रेस एक ऐसी हरी पत्ती है जिसका अनगिनत फायदे हैं,जानिए कैसे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *