जानिए,कही आप भी तो नहीं हटा रहे हैं इस तरह से ब्लैकहेड्स

ब्लैकहेड्स हमारे चेहरे की सुंदरता को ख़राब करने का काम करते हैं. ये चेहरे के अंदर जमी एक तरह की गंदगी हैं, जो निकालने पर आसानी से नहीं निकलते हैं. सीबम के ज्यादा जमा होने पर भी ब्लैकहेड्स बनते हैं. ये फेस पर ब्लैक डॉट्स की तरह दिखता हैं. नाक के ऊपर, ठोड़ी के पास या कई बार गाल पर भी ब्लैकहेड्स हो जाते हैं. इन्हें हमेशा साफ करने की जरूरत होती है. हालांकि, इन्हें निकालते समय कुछ सावधानियां रखनी चाहिए, वरना पूरी त्वचा खराब हो सकती है. आइए जानते हैं ब्लैकहेड्स निकालते समय किन-किन बातों को धयान में रखना चाहिए…

नाखून का प्रयोग ना करें
ब्लैकहेड्स निकालने समय कभी भी नाखूनों का प्रयोग नहीं करना चाहिए. चेहरे पर ब्लैकहेड्स की जड़ें अंदर तक होती है. ऐसे में जब आप नाखून से इन्हें निकालते हैं तो दाने निकलने का खतरा बना रहता है. कई बार नाखून से ब्लैकहेड्स निकालते समय घाव भी बन सकता है. यह चेहरे पर निशान छोड़ जाता है.

​ज्यादा स्क्रब न करें
ब्लैकहेड्स को निकलते समय लड़कियां उसे ज्यादा स्क्रब करने लगती है. एक हिस्से को ज्यादा रगड़ने से रैशेज हो सकता है. इससे स्किन ड्राई भी हो सकती है, उसमें जलन हो सकती है. इसलिए हार्श स्क्रब के उपयोग से बचें.

तैलीय त्वचा में ब्लैकहेड्स कैसे निकालें
ड्राई स्किन के मुकाबले ऑयली स्किन से ब्लैकहेड्स निकालना बहुत ही टफ काम होता है. ऐसा इसलिए क्योंकि चेहरे पर मौजूद एक्सट्रा ऑयल से गंदगी चिपक जाती है. बाद में ये ब्लैकहेड्स बन जाती है. ऑयली स्किन पर एक्स्ट्रा सीबम पोर्स पर जमा हो जाते हैं. ऑयली स्किन से ब्लैकहेड्स निकालने से पहले चेहरे को अच्छी तरह साफ कर लें.

​सेफ्टी पिन या रेजर का न करें प्रयोग
कई बार लोग नाक से ब्लैकहेड्स को हटाने के लिए सेफ्टी पिन या रेजर का प्रयोग करते हैं. इससे त्वचा छिलने का डर होता है और परेशानी हो सकती है. चेहरे की स्किन काफी सेंसिटिव और सॉफ्ट होती है, ऐसे में सेफ्टी पिन से ब्लैकहेड्स निकालने से उसे नुकसान हो सकता है.

यह भी पढे –

जानिए ,नींबू पानी बनाते वक्त कहीं आप भी तो नहीं कर रहे हैं ये गलतियां

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *