आदित्य रॉय कपूर, मृणाल ठाकुर और रोनित रॉय स्टारर फिल्म ‘गुमराह’ 7 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. ये क्राइम थ्रिलर ऑडियंस को लुभाने में पूरी तरह फेल रही है. फिल्म पहले दिन से बॉक्स ऑफिस पर खराब परफॉर्म कर रही है. बॉक्स ऑफिस पर तीन दिन में ही ‘गुमराह’ का दम निकल चुका है और फिल्म को वीकेंड का भी कोई फायदा नहीं हुआ है. चलिए यहां जानते हैं फिल्म ने रिलीज के तीसरे दिन यानी संडे को टिकट खिड़की पर कितना कारोबार किया है.
‘गुमराह’ ने दूसरे दिन बॉक्स ऑफिस पर कितने करोड़ बटोरे?
आदित्य रॉय स्टारर फिल्म ‘गुमराह’ को पिछले हफ्ते रिलीज हुई नानी की ‘दशहरा’ और अजय देवगन की ‘भोला’ से कड़ी टक्कर मिली है. इन दोनों फिल्मों के आगे ‘गुमराह’ को ऑडियंस ने जरा भी नहीं पूछा है और फिल्म को पहले दिन से ही बॉक्स ऑफिस पर संघर्ष करना पड़ रहा है. ‘गुमराह’ की कमाई की बात करें तो रिलीज के पहले दिन फिल्म महज 1.10 करोड़ रुपये कमा पाई थी.
इस बीच फिल्म की कमाई के तीसरे दिन यानी रविवार के शुरुआती आंकड़े भी आ गए हैं. सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक ‘गुमराह’ की तीसरे दिन यानी रविवार की कमाई में मामूली उछाल आया और फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 1.50 करोड़ रुपये का कारोबार किया है. इसी के साथ ‘गुमराह’ की कुल कमाई अब 3.80 करोड़ रुपये हो गई है.
‘गुमराह’ के अलावा ये साउथ इंडियन फिल्मों की रीमेक भी नहीं चली
बता दें इस साल बॉक्स ऑफिस पर अब तक साउथ इंडियन फिल्म की तीन ऑफिशियल हिंदी रीमेक रिलीज हो चुकी हैं और हैरान करने वाली बात ये है कि ये तीनों ही बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह औंधे मुंह गिरी हैं. इस लिस्ट में सबसे पहले कार्तिक आर्यन की ‘शहजादा’ जो तेलुगु की हिट फिल्म ‘अला वैकुंठप्रेमुलू’ की रीमेक थी वो बॉक्स ऑफिस पर कोई कमाल नहीं कर पाई थी.
अब आदित्य रॉय कपूर स्टारर फिल्म गुमराह भी 2019 में आई तमिल फिल्म थड़म की हिंदी रीमेक है और ये फिल्म भी ऑडियंस को इम्प्रेस करने में पूरी तरह फेल साबित हुई है.
यह भी पढे –
रामायण के विभीषण ने इस वजह से रेलवे ट्रैक पर कूदकर दे दी थी जान,जानिए