जानिए,जायफल के इन फायदों के बारे में

जायफल एक ऐसा मसाला है, जिसे बहुत पवित्र भी माना जाता है. लौंग की तरह जायफल का उपयोग भी पूजा-हवन में किया जाता है. हालांकि भोजन में जायफल का उपयोग कम होता है लेकिन दवाएं और कॉस्मेटिक्स में इसका अच्छा खासा उपयोग होता है.

जायफल में मैग्नीशियम, मैग्नीज, कॉपर, थियामिन, विटामिन बी6 जैसे गुण पाए जाते हैं. इस कारण यह एक अच्छा स्किन केयर प्रॉडक्ट होने के साथ ही शानदार पेन किलर भी है. यहां आपको ऐसे घरेलू तरीकों के बारे में बताया जा रहा है, जिनमें जायफल का उपयोग करके आप कई तरह के लाभ प्राप्त कर सकते हैं

जिस तरह आप लौंग और इसके तेल का उपयोग दांत दर्द दूर ठीक करने में करते हैं, ठीक इसी तरह जायफल और इसके तेल का उपयोग भी दांतों के दर्द से बचाता है. आपको जानकर हैरानी होगी कि ज्यादातर टूथ पेस्ट में जायफल और दालचीनी का उपयोग होता है.

दांत या मसूड़ों में दर्द होने पर आप जायफल का पाउडर लगाएं और फिर 4 से 5 मिनट बाद कुल्ला कर लें. आपको तुरंत आराम मिलेगा. आप चाहें तो थोड़ी-सी रुई पर जायफल का तेल लगाकर इसे भी दांतों या मसूड़ों में लगा सकते हैं.

जिन लोगों को जॉइंट्स पेन यानी जोड़ों के दर्द की समस्या होती है, उन्हें जायफल से बहुत आराम मिल सकता है. आप जॉयफल को घिसकर इसका लेप बना लें और शरीर के दर्द वाले हिस्से पर लगा लें. आपको कुछ ही देर में आराम का अनुभव होने लगेगा.

आपको हैरान होगी लेकिन जायफल का उपयोग करके आप अपनी आवाज को अधिक मधुर यानी मीठी और आकर्षक बना सकते हैं. इसके लिए आप गुनगुने पानी में एक चम्मच जायफल पाउडर घोलकर इससे गरारे करें.

आप चाहते हैं कि आपके आंखें प्राकृतिक तौर पर अधिक सुंदर और क्लियर नजर आएं तो इसके लिए जायफल के लेप का उपयोग करें, आपकों जल्द आराम मिलेगा. आप जायफल को पानी के साथ घिसकर लेप तैयार करें आप गुलाबजल के साथ भी इसे तैयार कर सकते हैं. इस लेप को आंखों त्वचा के चारों तरफ लगाएं और सूखने के बाद ताजे पानी से धो लें.

यह भी पढे –

कामयाबी के बाद भी Rani Chatterjee के दिल में आज भी गूंजता है तन्हाई का शोर

Leave a Reply