जानिए,बेसन के बेमिसाल फायदों के बारे में

जानिए,बेसन के बेमिसाल फायदों के बारे में बेसन यानी चने का आटा.. सेहत का खजाना माना जाता है. यह खाने में जितना टेस्टी होता है, हेल्थ के लिए उतना ही फायदेमंद . इसमें पाया जाने वाला फाइबर और प्रोटीन कई बीमारियों की छुट्टी कर देता है. डाइजेशन में बेसन खाना काफी स्मूद होता है. डायबिटीज के मरीजों में ब्लड शुगर का कम करने में यह काफी मददगार होता है.

बेसन के आटे के कमाल के फायदे होते हैं. इससे कई तरह के डिश भी बनाए जाते हैं. इसका सत्तू पीना काफी लाभकारी होता है. बेसन के आटे की रोटियां तो गजब का फायदा पहुंचाता है. बेसन की सब्जी भी लाजवाब होती है. बेसन के आटे में लिनलिक एसिड और ओलिएक एसिड की अच्छी मात्रा पाई जाती है. यह अनसैचुरेटेड फैट होता है.

एक हेल्थ वेबसाइट के मुताबिक, बेसन के आटे में पाया जाने जिंक कील-मुंहासों, एक्ने पिंपल को जड़ से मिटा देता है. बेसन के आटे का फेसपैक लगाने से स्किन ग्लो करती है. बेसन के आटे में गुलाब जल मिलाकर इसका फेसपैक बनाए और चेहरे पर लगा लें और कुछ देर बाद गुनगुने पानी से धो लें.

एक रिसर्च के मुताबिक, बेसन खाने से डायबिटीज काफी हद तक कंट्रोल हो जाता है. बेसन खाने से डायबिटीज का खतरा कम हो जाता है. बेसन ग्लूटिन फ्री आहार होता है, जिसका ग्लाइसेमिक इंडेक्स भी काफी कम है.

बेसन में कई तरह विटामिन, मिनिरल्स और फाइबर पाए जाते हैं, जो दिल की सेहत को दुरुस्त रखते हैं. एक रिसर्च के मुताबिक, तीन चम्मच बेसन में ही इतनी मात्रा में पोटैशियम पाया जाता है, जितना केले में पाया जाता है.

2010 में हुई एक स्टडी के अनुसार, अगर वजन कम करना चाहते हैं तो बेसन आपके काफी काम आ सकता है. इस स्टडी कुछ लोगों पर 12 हफ्ते तक रिसर्च के बाद पाया गया कि बेसन खाने से भूख कम लगती है और पेट भरा रहता है, जिससे ज्यादा खाने से बच जाते हैं और वजन कम होता है.

यूनिवर्सिटी ऑफ टोरंटो में हुई एक रिसर्च के अनुसार, बैड कोलेस्ट्रॉल को कम करने में बेसन कमाल का काम करता है. इसमें फाइबर पाया जाता है, जो कोलेस्ट्रॉल को बढ़ने नहीं देता.

यह भी पढे –

जानिए,लौकी ही नहीं इसकी पत्तियों में भी छिपे हैं कई गुण

Leave a Reply