‘कितने आदमी थे…’, इस डायलॉग का 40 रीटेक! ‘शोले’ का ये सच जानकर आप भी दंग रह जायेंगे

शोले फिल्म अपने समय में इतनी हिट हुई थी कि इसके किरदार और डायलॉग लोगों को आज भी याद हैं. इस फिल्म का हर एक सीन, हर एक डायलॉग, हर एक गाना आज भी लोगों के जेहन में ताजा है. फिल्म के हर किरदार का अपना एक यूनिक डायलॉग था, जो हिट हुआ था. लेकिन गब्बर सिंह का एक डायलॉग सबसे ज्यादा मशहूर हुआ था, जो बच्चे-बच्चे की जुबां पर चढ़ा हुआ है. ये तीन शब्द के डायलॉग सुनने में यूं तो छोटे थे, पर आपको जानकर हैरानी होगी कि इसे बोलने में गब्बर सिंह यानी अमजद खान के पसीने छूट गए थे.

इस डायलॉग के हुए 40 रीटेक

इस डायलॉग से जुड़ा एक किस्सा हम आपको सुनाने जा रहे हैं. गब्बर सिंह का पॉपुलर डायलॉग ‘कितने आदमी थे’ तो आपको याद ही होगा. यह डायलॉग बहुत फेमस हुआ था. लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी कि 3 शब्द के इस डायलॉग के लिए 40 रीटेक लेने पड़े थे.

डायरेक्टर हर एक सीन परफेक्ट चाहते थे. शायद वे यह बात जान गए थे कि यह डायलॉग आगे जाकर हिट होने वाला है. तभी इस डायलॉग को परफेक्ट तरीके से डिलीवर करवाने में उन्होंने अमजद खान के पसीने छुड़ा दिए. 40 रीटेक के बाद जब यह सीन ओके हुआ तब जाकर अमजद खान ने सांस ली.

बना जीवन का बेस्ट परफॉरमेंस

फिल्म ने रिलीज होते ही हर तरफ तहलका मचा दिया. अमजद खान गब्बर सिंह के नाम से ही मशहूर हो गए. आज तक उनका यह किरदार अमर है और आने वाले सालों भी अमर रहेगा. ये उनके जीवन का बेस्ट परफॉरमेंस बनकर रह गया. सिर्फ ये डायलॉग नहीं, बल्कि ‘सो जा वरना गब्बर आ जाएगा’ भी बहुत फेमस हुआ था. इस फिल्म में अमजद खान के अलावा अमिताभ बच्चन, धर्मेंद्र और हेमा मालिनी मुख्य भूमिकाओं में थे.

यह भी पढे –

जूसर mixer के बिना भी आराम से निकाल सकते हैं अनार का जूस, जानिए जूस निकलने का ये तरीका

Leave a Reply