कोरोना पॉजिटिव पाए गए थाईलैंड के राजा-रानी

बैंकॉक (एजेंसी/वार्ता): थाईलैंड के राजा महा वजीरालोंगकोर्न फ्रा वजिराक्लाओचाओयुहुआ और रानी सुथिदा बज्रासुधाबिमललक्षणा शुक्रवार शाम को कोरोना संक्रमित पाये गये। शाही परिवार के ब्यूरो ने यह जानकारी शनिवार को दी।

ब्यूरो के मुताबिक राजा और रानी में संक्रमण से हल्के लक्षण पाए गए हैं तथा दोनों का स्वास्थ्य अभी ठीक है। रॉयल हाउसहोल्ड ब्यूरो द्वारा जारी एक बयान के अनुसार, डॉक्टरों ने उन्हें कुछ समय के लिए शाही कार्यों से दूर रहने की सलाह दी है।

स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी नवीनतम साप्ताहिक रिपोर्ट के अनुसार थाईलैंड में 04-10 दिसंबर के दौरान कोरोना से संक्रमित 3,961 नए मरीज अस्पताल में भर्ती हुए हैं। इसी के साथ अभी तक 47 लाख से अधिक लोग इस महामारी से संक्रमित हो चुके हैं। वहीं इस दौरान इस संक्रमण से 107 मरीजों की मौत होने के बाद मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 33,392 हो गया है।

-एजेंसी/वार्ता

यह भी पढ़े: जलवायु परिवर्तन से वैश्विक हैजा बढ़ने की आशंका: डब्ल्यूएचओ

Leave a Reply