मजेदार जोक्स: इन सारे मच्छरो को मार दो

राजू (नौकर से)- ‘इन सारे मच्छरो को मार दो।’ फिर थोड़ी देर बाद

बोला, ‘तुमने इनको मारा नहीं इनकी भिनभिनाहट सुनकर मेरे कान पक

गए है।’

नौकर (राजू से)- ‘मच्छरो को तो मैंने कभी का मार दिया। ये तो

उनकी विधवाएं है जो उनकी याद में विलाप कर रही है।’😜😂😂😂😛🤣

******************************************************************

राजू अपने घर में चोरी होने की रिपोर्ट लिखवाने थाने पहुंचा, तो

दरोगा बोला- ‘कितने बजे थे?‘

राजू ने जवाब दिया- ‘जी चार लट्‌ठ मुझ पर बजे थे और पांच मेरे

भाई पर।‘

दरोगा ने झल्लाते हुए कहा- ‘मैं यह पूछ रहा हूं कि घड़ी में कितने बजे

थे?‘

राजू फिर बोला- जी घड़ी तो एक लट्ठ पड़ते ही टूट गई थी।😜😂😂😂😛🤣

******************************************************************

राजू (रमेश से)- मेरी बेटी का संगीत अभ्यास मेरे लिए लाभकारी सिद्ध

हुआ।

रमेश (राजू से)- वह कैसे?

राजू(रमेश से)- मेरा पड़ोसी इसी कारण मकान आधे दामो पर बेच गया

और मैंने उसे खरीद लिया।😜😂😂😂😛🤣

मजेदार जोक्स: रात को फोन करना

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *