संसद में महिला सांसदों के बीच चले लात घूंसे, जानिए पूरा मामला

साउथ अमेरिकी देश बोलिविया की संसद में महिला सांसदों के बीच जमकर लात घूंसे चले। उन्होंने एक दूसरे के बाल नोंचे लिए। दरअसल, विपक्षी सांसद बैनर लेकर हंगामा कर रही थीं। उनसे सत्ता पक्ष की सांसद भिड़ गईं। इसका वीडियो भी सामने आया है। न्यूज एजेंसी AFP की रिपोर्ट के मुताबिक रूलिंग पार्टी के मिनिस्टर एडुआर्डो डेल कैस्टिलो दिसंबर में हुई सांता क्रूज रीजन के गवर्नर की गिरफ्तारी पर एक रिपोर्ट पेश कर रहे थे।

तभी विपक्षी नेताओं ने नारेबाजी शुरू कर दी। विपक्षी नेताओं ने मिनिस्टर कैस्टिलो की तस्वीर वाले बैनर भी दिखाए। इन पर लिखा था, मिनिस्टर ऑफ टेरर। इस बीच सत्ता पक्ष के सांसदों ने बैनर फाड़ना शुरू कर दिया। देखते ही देखते करीब 20 सांसद आपस में भिड़ गए। वीडियो में कुछ सांसद बीच-बचाव करते भी नजर आ रहे हैं।

दरअसल, मिनिस्टर एडुआर्डो डेल कैस्टिलो ने संसद में सांता क्रूज रीजन के गवर्नर और विपक्षी नेता लूइस फर्नांडो कैमाचो की गिरफ्तारी को लीगल बताया। जब विपक्षी सांसद हंगामा करने लगे तो डेल कैस्टिलो ने उन्हें कट्टरपंथी, हिंसक कह दिया। इसके बाद विवाद बढ़ता चला गया। विपक्षी नेताओं ने नारेबाजी करते हुए कहा कि अगर किसी देश में राजनीतिक कैदी हैं, तो वहां लोकतंत्र है ही नहीं।

– एजेंसी/न्यूज़ हेल्पलाइन

Leave a Reply