बीजेपी में एंट्री की चर्चा के बीच किच्चा सुदीप को मिले धमकी भरे लेटर

सुपरस्टार किच्चा सुदीप के राजनीति में प्रवेश करने और बीजेपी में शामिल होने की चर्चा के बीच एक्टर को कथित तौर पर धमकी भरे लेटर मिले हैं. दरअसल एक्टर के मैनेजर जैक मंजू को सोशल मीडिया पर किच्चा के प्राइवेट वीडियो को जारी करने का धमकी भरा लेटर मिला था. इसके बाद उन्होंने बेंगलुरु के पीएस पुत्तनहल्ली में मामले को लेकर शिकायत दर्ज कराई है.

केस दर्ज होने के बाद अब पुत्तनहल्ली पुलिस उस शख्स की तलाश कर रही है जिसने कन्नड़ एक्टर सुदीप को दो पत्र भेजे और उनके निजी वीडियो को सार्वजनिक करने की धमकी दी. लेटर में सुदीप के खिलाफ अपशब्द लिखे गए हैं. ये लेटर फैमिली के केयरटेकर को मिले थे. वहीं सुदीप के परिवार को रिप्रेजेंट कर रहे मंजूनाथ ने कहा कि इससे मानसिक प्रताड़ना हुई और ये एक्टर की इमेज खराब करने की साजिश है.

बता दें कि पुत्तनहल्ली पुलिस ने धारा 506 और धारा 504 के तहत मामला दर्ज किया है और आरोपी को ट्रैक करने के लिए जांच तेज कर दी गई है. वहीं सीनियर पुलिस अधिकारी मामले की गहराई से जांच के लिए केस को सीसीबी को ट्रांसफर करने पर भी विचार कर रहे हैं.

वहीं कयास लगाए जा रहे हैं कि सुदीप अगले महीने होने वाले कर्नाटक विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी के लिए प्रचार कर सकते हैं.बुधवार को सीएम बसवराज बोम्मई की मौजूदगी में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में उनके अपनी राजनीतिक योजनाओं की घोषणा करने की संभावना है.

यह भी पढे –

जानिए कैसे पीलिया के मरीजों के लिए फायदेमंद है ‘गन्ने का जूस’, लीवर को भी रखता है मजबूत

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *