कियारा आडवाणी ने अपने ब्राइडल लुक को बॉलीवुड अभिनेत्रियों से हटकर बनाने के लिए कड़ी मशक्कत की

7 फरवरी की शाम सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी ने अपने फैंस के साथ शादी की खुशखबरी साझा की है. एक दूसरे के प्यार में डूबे हुए कियारा और सिद्धार्थ हमेशा-हमेशा के लिए एक दूसरे के हो गए हैं. बॉलीवुड सेलेब्स से लेकर तमाम फैंस इन दोनों को शादी की शुभकामनाएं देते नजर आ रहे हैं. सोशल मीडिया पर बीती रात से सिद्धार्थ मल्होत्रा और मिसेज मल्होत्रा की तस्वीरें तेजी से इंटरनेट पर वायरल हो रही हैं. कियारा आडवाणी अपनी शादी में मनीष मल्होत्रा का डिजाइनर लहंगा पहने खूब जंच रहीं थी. इसी के साथ कियारा और सिद्धार्थ के चेहरे का नूर और उनका जोड़ा काफी मेल खा रहा था.

मिसेज मल्होत्रा ने केवल अपनी शादी में मनीष मल्होत्रा का पिंक ओंब्रे रोज लहंगा ही नहीं बल्कि इस लहंगे के साथ कियारा आडवाणी ने ज्वैलरी भी मनीष मल्होत्रा के कलेक्शन की ही पहनी थी. कियारा आडवाणी की ये ज्वैलरी अल्ट्रा-फाइन हैंडकट डायमंड्स से बनाई गई है. ये कस्टम मेड स्पेशल डायमंड ज्वैलरी सेट मनीष मल्होत्रा ने स्पेशली कियारा के लिए डिजाइन किया था.

कियारा आडवाणी के कलीरे उनकी ओर सिद्धार्थ की क्यूट लवस्टोरी को बयां करते हैं. मृणालिनी चंद्रा ने इन कलीरों को डिजाइन करते हुए इनकी लवस्टोरी का हर एक एंगल फिट किया है. जैसा कि आप देख सकते हैं कियारा के कलीरों में स्टार मून के साथ उनके पेट साथ ही उनके इनिशियल्स को बारीकी से सजाया हुआ है. वैसे मानना पड़ेगा कियारा ने अपना ब्राइडल लुक सबसे हटके चूस किया है.

यह भी पढे –

क्या आपको भी आधी रात लगती है तेज प्यास और सूख जाता है गला,जानिए कारण

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *