खेसारी लाल यादव की लाडली बेटी फिल्मों में एंट्री कर चुकी हैं , पिता संग भी किया काम

भोजपुरी सुपरस्टार खेसारी लाल यादव की लाडली गुड़िया कृति बचपन से ही लाइमलाइट का हिस्सा बनी रही हैं. खेसारी लाल यादव (Khesari Lal Yadav) की लाडली बिटिया ने तो फिल्मी दुनिया में भी एंट्री कर ली है. पिता के साथ फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखते हुए कृति ने अपना फिल्मी सफर शुरू कर दिया है. बीते दिनों कृति पर बनाए गए गानों की वजह से खेसारी लाल यादव काफी मुश्किल दौर से गुजरते हुए नजर आए थे. तो वहीं इस केस पर आगे की कार्रवाई चल रही है.

खेसारी लाल यादव की तरह उनकी बिटिया को भी एक्टिंग का खूब शौक है. ऐसे में छोटी उम्र से ही खेसारी लाल यादव अपनी बिटिया को पूरी ट्रेनिंग दे रहे हैं. क्या आप जानते हैं कि खेसारी लाल यादव की बेटी कृति को इस फिल्म के लिए अवार्ड से भी सम्मानित किया जा चुका है.

खेसारी अक्सर अपनी बेटी कृति के साथ अपनी प्यारी प्यारी तस्वीरें दर्शकों के साथ साझा करते नजर आते हैं. एक्टिंग के साथ-साथ खेसारी अपनी बेटी की पढ़ाई पर बिल्कुल भी आंच नहीं आने देते.

जबसे खेसारी लाल यादव के बेटी ने फिल्मी दुनिया में कदम रखा है उन्हें सोशल मीडिया पर कई मुसीबतों का सामना करना पड़ा है. वह कई बार हेटर्स के निशाने पर भी आ चुकी हैं. लेकिन इस दौरान उनके पिता खेसारी लाल यादव उनकी ढाल बने खड़े नजर आए हैं. जानकारी के लिए बता दें खेसारी लाल यादव की बेटी के नाम पर अश्लील गाना बनाने वाले पंकज सिंह को पंजाब पुलिस ने लुधियाना से गिरफ्तार कर लिया है.

यह भी पढे –

15 साल की रेखा को 5 मिनट तक जबरदस्ती Kiss करता रहा एक्टर,जिसे याद कर वे आज भी सिहर उठती हैं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *