सहर अफशा के पीछे दीवाने हुए खेसारी लाल यादव और पवन सिंह

खेसारी लाल यादव और पवन सिंह की लड़ाई की वजह से यह भोजपुरी इंडस्ट्री दो खेमों में बट चुकी है. आए दिन दोनों एक दूसरे पर तंज कसते हुए माहौल को गर्माते नजर आते हैं. यूं तो बीते कुछ महीनों में आपने पवन सिंह और खेसारी लाल यादव की लड़ाई के कई किस्से सुने होंगे लेकिन आज हम आपके लिए वह वीडियो लेकर आए हैं जिसको देखने के बाद आपको करण जौहर की सुपरहिट फिल्म स्टूडेंट ऑफ द ईयर की याद आ जाएगी. सिद्धार्थ मल्होत्रा और वरुण धवन जिस तरह आलिया भट्ट को ‘डिस्को दीवाने’ गाने में एक दूसरे के साथ डांस करवाते नजर आते हैं.

वायरल हो रही वीडियो में पवन सिंह और खेसारी लाल यादव के साथ डांस करती नजर आ रही ये अभिनेत्री भोजपुरी इंडस्ट्री और शोबिज की दुनिया को अलविदा कह चुकी हैं. वीडियो में खेसारी और पवन के बीच इधर से उधर घूमती नजर आ रही यह हसीना कोई और नहीं बल्कि सहर अफशा हैं. पवन सिंह और खेसारी लाल यादव का यह मजेदार वीडियो याशी म्यूजिक नामक यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है.

पवन सिंह और खेसारी लाल यादव की इस वीडियो में जो गाना बज रहा है उस गाने का टाइटल ‘ओथवा से मधु छुवे’ रखा गया है. इस गाने को 13 मिलियन से भी ज्यादा बार देखा जा चुका है. एक लाख से भी ज्यादा दर्शकों ने वीडियो पर लाइक का बटन दबाते हुए इन दोनों की जानदार बॉन्डिंग को शानदार बताया है. खेसारी लाल यादव और पवन सिंह की लड़ाई हुए लंबा वक्त बीत चुका है ऐसे में इनके चाहने वाले भी इनका याराना फिर एक बार देखना चाह रहे हैं.

यह भी पढे –

कपूर पूजा के लिए ही नहीं बल्कि अन्य कामों में भी बहुत उपयोगी है,जानिए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *