भारत राष्ट्र समिति के कार्यालय का राजधानी में उद्घाटन किया केसीआर ने

नयी दिल्ली (एजेंसी/वार्ता): तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव ने बुधवार को राजधानी में एक समारोह में नए नामकरण के साथ अपनी पार्टी भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) के राष्ट्रीय कार्यालय का उद्घाटन किया। पहले तेलंगाना राष्ट्र समिति (टीआरएस) के नाम से जानी जाने वाली बीआरएस पार्टी के प्रमुख व मुख्यमंत्री श्री राव ने 5, सरदार पटेल मार्ग पर दोपहर हवन-पूजन के साथ इस कार्यालय का उद्घाटन किया।

केसीआर के नाम से लोकप्रिय मुख्यमंत्री श्री राव और उनकी पत्नी शोभारानी ने वहां वैदिक विधि-विधान के विद्वान फणिशांक शर्मा और गोपीकृष्ण शर्मा के मार्गदर्शन में आयोजित राजश्यामला यज्ञ पूर्णाहुति में भाग लिया।

इस अवसर पर वहां बड़ी संख्या में पार्टी के कार्यकर्ताओं और नेताओं के अलावा कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री एच डी कुमारस्वामी, उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव, तमिलनाडु की वीसीके पार्टी के अध्यक्ष एवं सांसद टी थिरुमावलवन, किसान नेता गुरनाम सिंह और विभिन्न राज्यों के कई किसान संघों के नेताओं ने भी यज्ञ में भाग लिया।

केसीआर ने 12 बजकर 37 मिनट पर पार्टी के झंडे का अनावरण बीआरएस पार्टी के नए राष्ट्रीय कार्यालय का उद्घाटन किया। पार्टी की एक विज्ञप्ति के अनुसार बीआरएस ने राष्ट्रीय किसान संघ के नेता गुरनाम सिंह चढूनी को मुख्यमंत्री केसीआर ने बीआरएस किसान प्रकोष्ठ का अध्यक्ष नियुक्त किया है।

-एजेंसी/वार्ता

यह भी पढ़े: आरपीआई राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक 19 दिसंबर को

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *