‘अनुपमा’ में वनराज के चलते बर्बाद हो जाएगा काव्या का करियर!

टीवी शो ‘अनुपमा’ में तोषू की हालत बहुत ज्यादा खराब है. बीते एपिसोड में आपने देखा कि, किंजल पूरे दिल से अपने पति की सेवा में जुट जाती है. हालांकि, राखी दवे को ये मंजूर नहीं होता है कि वह अपने पति की सेवा के लिए अपना करियर इग्नोर कर रही है.

राखी दवे शाह परिवार में कहती है कि वह तोषू के लिए फुल टाइम नर्स रख देगी, जो उसका ख्याल रख सके. वहीं, किंजल भी कहती है कि तोषू का ख्याल पूरे परिवार को रखना चाहिए. वनराज राजी हो जाती है, लेकिन बा इसके खिलाफ होती है. किंजल के जाने के बाद समर भाई का ख्याल रखता है, लेकिन जैसे ही वह कहीं जाता है, तोषू बेड से गिर जाता है.

लिविंग रूम में बा तोषू के बेड से गिरने की बात कहती है, उनकी बातें किंजल सुन लेती है और वह टेंशन में आ जाती है. वह उनसे पूछती है कि क्या हुआ है तो बा उसे गिल्टी फील कराती है कि वह अपने बीमार पति और बेटी को छोड़ काम पर गई. किंजल बा को लेक्चर देती है कि उनकी जैसी औरतें काम करने वाली महिलाओं को गिल्ट में डालती हैं कि वे अपने पति-बच्चों को छोड़ काम पर जा रही हैं, लेकिन मर्दों के साथ ऐसा कुछ नहीं होता है.

बा यहीं नहीं रुकती है. वह कहती है कि आधी रात को किंजल को ऐसी कौन सी मीटिंग करनी थी, जो वह घर से बाहर गई. किंजल इस बात से खफा हो जाती है, वहीं राखी दवे बा को करारा जवाब देती है. राखी ये भी कहती है कि किंजल शाह परिवार के लिए बहुत कुछ करती है, लेकिन इसके बावजूद वह बा के ताने भी सुने.

दूसरी ओर कपाड़िया हाउस में भी माया और अनुपमा के बीच जंग छिड़ गई है. अनुपमा अपने परिवार का ख्याल रखने के लिए माया का शुक्रिया करती है. वहीं, बरखा माया को आइना दिखाते हुए कहती है कि उसे अपना सामान पैक कर लेना चाहिए, क्योंकि अब उसकी छुट्टी होने वाली है.

आने वाले एपिसोड में देखने को मिलेगा कि, काव्या की शूटिंग सेट पर वनराज आकर बखेड़ा खड़ा कर देता है, जिसके बाद उनका मालिक काव्या की बेइज्जती कर उसे बाहर निकाल देता है. इससे काव्या रोने लगती है. वहीं, बरखा माया को अनुज और अनुपमा के रूम में ताक-झांक करते हुए रंगेहाथ पकड़ लेती है. बरखा उसकी सच्चाई अनुपमा-अनुज को बताती है, लेकिन माया उसकी गोलियां देकर ये प्रूफ करती है कि ये सिर्फ उसका वहम है.

यह भी पढे –

जानिए कैसे कद्दू का जूस पेट की समस्या से लेकर स्किन का भी रखता है ख्याल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *