बॉक्स ऑफिस पर कार्तिक आर्यन की ‘शहजादा’ ने तोड़ा दम,जानिए

कार्तिक आर्यन और कृति सेनन स्टारर ‘शहजादा’ का कई वजहों से बेसब्री से इंतजार किया जा रहा था. एक तो ‘भूल भुलैया 2’ की ब्लॉकबस्टर सफलता के बाद बड़े पर्दे पर कार्तिक आर्यन की वापसी को देखने के लिए फैंस बेकरार थे और दूसरा कार्तिक और कृति की हिट जोड़ी भी इस फिल्म में थे. दरअसल दोनों ने पहले साथ में एक सुपर-डुपर हिट फिल्म ‘लुका छुपी’ दी थी. इन्हीं वजहों से ‘शहजादा’ मोस्ट अवेटेड थी. हालांकि फिल्म रिलीज के बाद दर्शकों की कसौटी पर खरी नहीं उतर पाई और फिल्म को सिनेमाघरों में ऑडियंस नसीब नहीं हुई. रिलीज के पहले हफ्ते में ही ‘शहजादा’ ने बॉक्स ऑफिस पर दम तोड़ दिया है और ये अपनी आधी लागत भी वसूल नहीं कर पाई है.

रोहित धवन के डायरेक्शन में बनी फिल्म ‘शहजादा’ अब टिकट खिड़की पर हांफ रही है. फिल्म को दर्शकों ने पूरी तरह से नकार दिया है. ‘शहजादा’ को लेकर मेकर्स को काफी उम्मीदें थीं लेकिन रिलीज के सात दिनों में ही फिल्म फ्लॉप की कैटेगिरी में आ गई है. कमाई की बात करें तो ‘शहजादा’ की ओपनिंग भी काफी कमजोर रही थी. फिल्म ने पहले दिन महज 6 करोड़ रुपये की कमाई की थी. इसके बाद दूसरे दिन फिल्म सिर्फ 6.65 करोड़ रुपयों का कलेक्शन कर पाई. तीसरे दिन ‘शहजादा’ ने 7.55 करोड़ रुपये का बिजनेस किया था. वहीं चौथे दिन फिल्म की कमाई में भारी गिरावट आई और ये सिर्फ 2.25 करोड़ रुपयों की कमाई कर पाई.

पांचवें दिन भी फिल्म ने 1.85 करोड़ रुपये ही अपने कलेक्शन में जोड़े. वहीं फिल्म के छठे दिन फिल्म की कमाई गिरकर सिर्फ 1.6 करोड़ रुपये रह गई. अब ‘शहजादा’ के सातवें दिन के कलेक्शन के आंकड़े भी आ गए हैं. बता दें कि सैकलिन की रिपोर्ट के अर्ली ट्रेंड्स के मुताबिक ‘शहजादा’ ने रिलीज के सातवें दिन 1.50 करोड़ का बिजनेस किया है.

85 करोड़ के बजट में तैयार हुई ‘शहजादा’ से मेकर्स काफी उम्मीद लगाए बैठे थे लेकिन फिल्म दर्शकों को एंटरटेन नहीं कर पाई. ये फिल्म साउथ स्टार अल्लू अर्जुन और पूजा हेगड़े की तेलुगू फिल्म ‘अला वैकुण्ठपुरामुलू’ की ऑफिशियल हिंदी रीमेक है. फिल्म में कार्तिक और कृति के अलावा रोनित रॉय, मनीषा कोइराला, परेश रावल और सचिन खेडेकर ने भी अहम रोल प्ले किया है.

यह भी पढे –

सुबह उठकर खाएं यह स्वादिष्ट फल,शरीर में जमा कोलेस्ट्रॉल निकल जाएगा बाहर,जानिए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *