कार्तिक आर्यन की फिल्म ‘शहजादा’ आज रिलीज हो गई, फिल्म के रिलीज होते ही लोग ट्विटर पर अपना रिव्यू दे रहे हैं

बॉलीवुड एक्टर कार्तिक आर्यन की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘शहजादा’ आज सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है. ‘शहजादा’ को बॉक्स ऑफिस पर शाहरुख खान की फिल्म ‘पठान’ से कड़ी टक्कर मिली है. ये फिल्म 23 दिनो से सिनेमाघरों में धुंआधार स्पीड से चल रही है. वहीं ‘शहजादा’ की रिलीज के साथ ट्विटर पर भी रिव्यूज की बाढ़ आ गई है.

कार्तिक की पिछली फिल्म भूल भुलैया 2 बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉक बस्टर साबित हुई थी. वहीं ‘शहजादा’ को लेकर भी मेकर्स की यही उम्मीद है. इन सबके बीच फिल्म की रिलीज के बाद ट्विटर पर कई यूजर्स ने ‘शहजादा’ को लेकर अपना रिव्यू दिया है. एक यूजर ने लिखा है,” सॉलिड सीटीमार फैमिली एंटरटेनर, कार्तिक आर्यन फैंटेस्टिक सीटीमार रोल में हैं. कीर्ति सेनन ग्लैमर्स लगी हैं और परेश रावल एक Hoot हैं.

वहीं एक और यूजर ने लिखा है, “ शहजादा फिल्म एवरेज है. टाइम पास मूवी. कार्तिक आर्यन की ओवरएक्टिंग कम है. कीर्ति सेनन एकदम मस्त है.”

एक अन्य यूजर ने लिखा है,”शहजादा मैसी से फुल हैं, सिंगल हैंडेड सेव बाय कार्तिक आर्यन. उनकी अलग स्क्रीन प्रेजेंस और डायलॉग डिलीवरी यह साबित करती है कि वह अपने सभी कंटेम्परेरिज को पछाड़ने जा रहे हैं. परेशरावल चमके. Kriti Sanon शानदार लग रही हैं.

एक और यूजर ने लिखा है, “ शहजादा शानदार है.डैशिंग सुपरस्टार #KartikAaryan ने बॉक्स ऑफिस पर राज किया. ब्लॉकबस्टर जोड़ी वापस आ गई है …. !!”

एक और ने लिखा है, ” शहजादा एक्शन, कॉमेडी, रोमांस, ड्रामा और म्यूजिक से लेकर एंटरटेनमेंट की डोज का एक अमेजिंग मिश्रण है! #कार्तिकआर्यन. 2023 की पहली फिल्म एक ट्रू ब्लू फैमिली एंटरटेनर है!”

‘शहजादा’ में कार्तिक आर्यन के अलावा कृति सेनन और परेश रावल भी अहम रोल मे हैं. फिल्म का निर्देशन रोहित धवन ने किया है. यह फिल्म अल्लू अर्जुन की अला वैंकुंठपुरमलू की ऑफिशियल हिंदी रिमेक है. वहीं फिल्म रिलीज के कुछ ही घंटों बाद पायरेसी की भी शिकार हो गई है. ‘शहजादा’ कई टोरेंट साइट्स जैसे टेलीग्राम, तमिल रॉकर्स, Movierulz, Filmyzilla सहित कई और साइट्स पर फ्री में एचजी प्रिंट में डाउनलोड के लिए अवेलेबल है.

यह भी पढे –

मोटापे से बचना है तो बंद करें ऑरेंज जूस पीना, जानिए यह है वजह

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *