‘हेरी फेरी 3’ में अक्षय कुमार के रोल के लिए नहीं चुने गए थे कार्तिक आर्यन

कॉमेडी ड्रामा फिल्म हेरा फेरी का तीसरा सीक्वल ‘हेरी फेरी 3’ अगले साल सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए तैयार है. फिल्म में एक बार फिर बाबुराव, राजू और श्याम की तिगड़ी धूम मचाने के लिए तैयार है. पहले खबरें आ रही थीं कि फिल्म में अक्षय कुमार को कार्तिक आर्यन से रिप्लेस कर दिया गया है लेकिन अब परेश रावल ने इससे साफ इंकार किया है.

‘हेरा फेरी’ और फिर ‘हेरा फेरी’ में ‘बाबुराव’ का किरदार निभाकर दर्शकों को हंसी का फुल डोज देने वाले परेश रावल एक बार फिल्म के सीक्वल में नजर आने वाले हैं. परेश रावल ने ‘हेरा फेरी 3’ में अक्षय कुमार की जगह कार्तिक आर्यन को चुने दिए जाने को लेकर खुलासा किया है कि एक्टर को ‘राजू’ के लिए नहीं बल्कि किसी और रोल के लिए लिए चुना गया था.

‘हेरा फेरी 3’ में ‘राजू’ से हटकर था कार्तिक आर्यन का रोल
न्यूज 18 से बात करते हुए परेश रावल ने कहा कि ‘हेरा फेरी 3’ में कार्तिक आर्यन का एक अलग रोल था. कार्तिक का किरदार राजू केसे बिल्कुल हटकर था. परेश ने आगे कहा, ‘कार्तिक का रोल राजू से अलग था और उसमें एक अलग तरह की एनर्जी थी. उनके किरदार का बेस भी अलग था. किसी को रिएक्शन से डरना नहीं चाहिए और एक बार जब लोग फिल्म देखते हैं तो वे सारे रिएक्शन भूल जाते हैं.’

दर्शकों को नहीं जचे कार्तिक!
परेश रावल ने इस तरह कंफर्म किया किया कि पिछले साल कार्तिक आर्यन को ‘हेरा फेरी 3’ के लिए कास्ट किया गया था लेकिन इस खबर को अच्छा रिस्पॉन्स नहीं मिला और बहुत सोचने के बाद मेकर्स ने फ्रेंचाइजी फिल्म को मूल कलाकारों के साथ आगे बढ़ने का फैसला किया जिसमें परेश रावल के अलावा अक्षय कुमार और सुनील शेट्टी का नाम शामिल है.

यह भी पढे –

क्या चीनी की तरह गुड़ भी बढ़ा देता है ब्लड शुगर? जानिए क्या है सच

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *