ब्रेकअप के बाद कार्तिक आर्यन और सारा अली खान एक साथ हुए स्पॉट

‘शहजादा’ एक्टर कार्तिक आर्यन और सारा अली खान के डेटिंग के काफी रूमर्स उड़े थे. कहा जाता है कि लव आज कल की शूटिंग के दौरान दोनों एक दूसरे के नजदीक आ गए हैं. हालांकि बॉक्स ऑफिस पर फिल्म के फ्लॉप होने के बाद दोनों अलग-अलग हो गए. बाद में उन्हें कुछ मौकों पर एक-दूसरे से टकराते हुए देखा गया. एक बार फिर दोनों को एक साथ बातें करते और मुस्कुराते हुए स्पॉट किया गया.

कुछ कार्तिक के फैन पेज ने तस्वीरें शेयर की हैं. इन तस्वीरों में कार्तिक और सारा एक-दूसरे की कंपनी में काफी कंफर्टेबल नजर आ रहे हैं. तस्वीर में कार्तिक ब्लू एंड व्हाइट चेक शर्ट और सन ग्लासेस लगाए हुए नजर आ रहे हैं तो वहीं सारा ब्लैक कलर के टाइट्स और एक व्हाइट लूज क्रॉप टॉप में काफी अट्रैक्टिव लग रही हैं. इसे उन्होंने ब्लैक कलर की ब्रालेट पर पेयर किया था.

वैलेंटाइन डे वीक के दौरान प्रपोज डे पर कार्तिक और सारा की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं और फैंस उनकी प्यार भरी केमिस्ट्री देखकर काफी खुश हैं. फैंस अब ये उम्मीद भी कर रहे है कि कार्तिक और सारा को अपने मतभेदों को दूर करना चाहिए और एक साथ वापस आना चाहिए. एक इंस्टाग्राम यूजर ने कमेंट किया, “लग रहा है इस बार सारा पहले से ज्यादा प्यार में है.”

बता दें कि पिछले साल, करण जौहर ने कॉफ़ी विद करण 7 में कंफर्म किया था कि कार्तिक और सारा ने वास्तव में थोड़े समय के लिए एक-दूसरे को डेट किया था. बाद में जब कार्तिक से उनके रिलेशनशिप स्टेटस के बारे में पूछा गया तो उन्होंने एक इंटरव्यू में कहा था कि वह सिंगल हैं और वह अपने काम को लेकर रिलेशनशिप में रहे हैं.

यह भी पढे –

आपके किचन में रखे ये मसाले स्वाद में नहीं सेहत के लिए भी हैं फायदेमंद

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *