करिश्मा के प्रेग्नेंसी पीरियड में सास ने किया था बेतहाशा टॉचर्र,एक्ट्रेस ने संजय और उनके परिवार पर घरेलू हिंसा के आरोप लगाए थे

करिश्मा ने अपने दौर में बॉलीवुड के टॉप अभिनेताओं के साथ काम किया था. साल 2006 में करिश्मा ने बिजनेसमैन संजय कपूर से शादी कर ली थी. शादी के कुछ समय बाद ही दोनों के बीच अनबन शुरू हो गई थी. करिश्मा ने संजय कपूर और उनके परिवार पर कई गंभीर आरोप लगाए थे. करिश्मा ने यह भी बताया था कि एक बार संजय ने अपनी मां से उन्हें थप्पड़ मारने को भी कहा था.
करिश्मा ने लगाया घरेलू हिंसा का आरोप

करिश्मा कपूर ने संजय और उनके परिवारवालों पर संगीन आरोप लगाते हुए उन पर घरेलू हिंसा का केस दर्ज किया था. दोनों का यह केस कई दिनों तक अदालत में चला. करिश्मा ने अपनी याचिका में कहा था कि संजय उन्हें बहुत परेशान किया करते थे. टाइम्स ऑफ इंडिया की मानें तो अपनी याचिका में करिश्मा ने एक किससे का भी जिक्र किया था. करिश्मा ने अपनी प्रेगनेंसी के दौरान का एक किस्सा शेयर किया था. करिश्मा ने बताया था कि जब वे प्रेग्नेंट थीं तो संजय उनके लिए एक ड्रेस लेकर आए थे. उन्होंने एक्ट्रेस को इसे पहनने को कहा. करिश्मा इस ड्रेस में फिट नहीं आईं तो उन्होंने अपनी मां से उन्हें थप्पड़ मारने को कहा.

करिश्मा के साथ रहते हैं दोनों बच्चे

आखिरकार लंबे चले केस के बाद साल 2016 में करिश्मा और संजय का तलाक हो गया. तलाक के बाद संजय ने जहां प्रिया सचदेव से दूसरी शादी की, वहीं करिश्मा आज भी सिंगल हैं. गौरतलब है कि संजय कपूर से करिश्मा के दो बच्चे हैं. करिश्मा की बेटी का नाम समायरा कपूर और बेटे का नाम कियान कपूर है. करिश्मा के दोनों बच्चे उन्हीं के साथ रहते हैं. करिश्मा कपूर दिल तो पागल है, रिश्ते, बीवी नंबर वन, जुड़वा, हीरो नंबर वन और राजा बाबू जैसी हिट फिल्मों में काम कर चुकी हैं. 2020 में करिश्मा की पहली वेब सीरीज मेंटलहुड आई थी, जिसे लोगों ने खूब प्यार दिया था.

यह भी पढे –

अगर कभी छोड़नी पड़ी एक्टिंग तो बिजनेस करेंगे शाहरुख खान

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *