एक्टिंग की ‘कसौटी’ पर खरे उतर चुके हैं Karanvir Bohra

28 अगस्त 1982 के दिन राजस्थान के जोधपुर में जन्मे करणवीर बोहरा किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं. वह उन चुनिंदा एक्टर्स में शुमार हैं, जिन्हें अभिनय की बारीकियां विरासत में मिलीं, लेकिन उन्होंने अपनी पहचान अपने ही दम पर बनाई. बर्थडे स्पेशल में हम आपको करणवीर की जिंदगी के चंद किस्सों से रूबरू करा रहे हैं.

ऐसा गुजरा करणवीर का बचपन

करणवीर का असली नाम मनोज बोहरा है. मारवाड़ी परिवार से ताल्लुक रखने वाले करणवीर को सिनेमा की बारीकियां विरासत में मिलीं. दरअसल, उनके पिता महेंद्र बोहरा फिल्ममेकर हैं, जबकि दादा रामकुमार बोहरा भी एक्टर-प्रॉड्यूसर थे. प्रॉड्यूसर सुनील बोहरा रिश्ते में करणवीर के कजिन हैं. बता दें कि करणवीर बोहरा ने 12वीं तक साइंस से पढ़ाई की, लेकिन ग्रैजुएशन कॉमर्स से किया था.

ऐसा रहा करणवीर का एक्टिंग करियर

करणवीर बोहरा के एक्टिंग करियर की बात करें तो उन्होंने साल 1990 में रिलीज हुई फिल्म तेजा में बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट काम किया था. वहीं, टीवी की दुनिया में उन्होंने सीरियल जस्ट मोहब्बतें से कदम रखा था. इसके बाद करणवीर ने सीआईडी और अचानक 37 साल बाद आदि शो में बतौर असिस्टेंट का काम किया. लीड रोल की बात करें तो कॉमेडी शो शरारत में करणवीर ने अपनी अदाकारी का जादू दिखाया था. इसके बाद उन्होंने क्योंकि सास भी कभी बहू थी, कुसुम, कसौटी जिंदगी के, दिल से दी दुआ… सौभाग्यवती भव?, कुबूल है और नागिन 2 जैसे मशहूर टीवी शो में भी अपना दमखम दिखाया.

रियलिटी शो और फिल्मों में भी दिखा चुके दमखम

करणवीर बोहरा ने सीरियल के अलावा रियलिटी शो में भी अपना दमखम दिखाया है. वह नच बलिए 4, झलक दिखला जा 6, फियर फैक्टरः खतरों के खिलाड़ी 5 और बिग बॉस 12 आदि रियलिटी शो में भी नजर आ चुके हैं. इन शो में उन्होंने अपने टैलेंट की झलक दिखाई थी. बॉलीवुड फिल्मों में भी करणवीर की अदाकारी का जलवा नजर आ चुका है. उन्होंने किस्मत कनेक्शन, लव यू सोनिए, मुंबई 125 केएम, पटेल की पंजाबी शादी और हमें तुमसे प्यार कितना आदि बॉलीवुड फिल्मों में भी काम किया है. इसके अलावा वह वेब सीरीज द कैसिनो और भंवर में भी नजर आ चुके हैं.

यह भी पढे –

जानिए,बार-बार सिरदर्द होना चिंता की बात, इसके पीछे हो सकते हैं ये गंभीर कारण

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *