करण जौहर गले पर लगी बैन्डेज को लेकर हुए ट्रोल

बॉलीवुड एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा ने अपने करियर की शुरुआत करण जौहर की फिल्म ‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर’ से की थी. यही वजह है कि सिद्धार्थ और करण के बीच खास बॉन्डिंग है. इसी के चलते करण 5 फरवरी को ही सिड-कियारा की शादी के लिए जैसलमेर पहुंच गए थे. वहीं शादी होने के बाद अब करण मुंबई वापस लौट आए है. हाल ही में उन्हें एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया था. जिसकी कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं.

दरअसल करण जौहर की जो तस्वीरें सामने आई हैं. उनमें फैंस को उनके गले पर लगी बैन्डेज नजर आ गई. जिसके बाद सोशल मीडिया पर सवालों का सैलाब आ गया. करण के गले पर लगी बैन्डेज को लेकर यूजर्स उनसे तरह-तरह के सवाल कर रहे हैं. एक ने इनपर कमेंट करते हुए लिखा कि ‘जैसलमेर में ऐसा क्या हुआ था कि करण को बैन्डेज लगानी पड़ी.’ वहीं दूसरे यूजर ने लिखा कि – ‘करण ने इस बैन्डेज से अपनी लव बाइट छुपाने की कोशिश की है.’ इसके अलावा तीसरे ने लिखा कि – ‘क्या करण ने शादी में बर्तन धोए थे.’ हालांकि करण की इन सवालों पर अभी तक कोई प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है.

बता दें कि बॉलीवुड के लवबर्ड सिद्धार्थ और कियारा अब सात जन्मों के बंधन में बंध चुके हैं. दोनों ने जैसलमेर के शाही पैलेस सूर्यगढ़ में कल शादी कर ली है. इस रॉयल वेडिंग में करण जौहर, शाहिद कपूर, मीरा राजपूत, जूही चावला, ईशा अंबानी जैसे सितारे शामिल हुए.

यह भी पढे –

जामुन के साथ भूलकर भी न खाएं ये चीजें,जानिए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *