कपिल शर्मा ने एक इंटरव्यू में अपनी नेट वर्थ को लेकर बात की,जानिए

कॉमेडियन कपिल शर्मा इन दिनों फिल्म Zwigato के प्रमोशन में बिजी हैं. फिल्म 17 मार्च को रिलीज हो रही है. इस नंदिता दास ने बनाया है. प्रमोशन के दौरान कपिल अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ के बारे में बात कर रहे हैं. हाल ही में कपिल ने अपनी नट वर्थ के बारे में भी बात की.

आजतक के साथ इंटरव्यू में जब कपिल से पूछा गया कि आपकी नेट वर्थ 300 करोड़ है? तो जबाव में कपिल हंसने लगे. उन्होंने कहा, ‘मैंने बहुत सारा पैसा खोया भी है…सच कहूं तो मैं इन सब चीजों के बारे में सोचता नहीं हूं. मुझे बस इतना पता है कि मेरे पास घर है, कार है, फैमिली है और ये ही मायने रखता है.’

‘हां मैं साधू नहीं हूं. जब पैसा आएगा तो मैं मना नहीं करूंगा. लेकिन आज भी मेरी सोच सैलरी वाली है. मेरी पत्नी को चीजों पर खर्च करना पसंद है, लेकिन मुझे नहीं. लेकिन वो पैसे वाले घर से आती है.

कपिल ने आगे कहा, ‘जैसा कि गिन्नी पैसे वाले परिवार से आती हैं फिर भी उन्होंने मेरे बेकग्राउंड के साथ एडजस्ट करते हुए कोई परेशानी नहीं झेली.’

कपिल ने कहा कि वो गिन्नी की बहुत इज्जत करते हैं. हमारा बॉन्ड अच्छा है. गिन्नी ने हमेशा,सुख-दुख में उनका साथ दिया है. बता दें कि 12 दिसंबर 2018 को उन्होंने गिन्नी चतरथ संग शादी रचाई थी.

कपिल 2007 में स्टैंड-अप कॉमेडी रियलिटी शो ‘द ग्रेट इंडियन लाफ्टर चैलेंज’ सीजन 3 जीतने के बाद फेमस हुए. उन्होंने शो ‘कॉमेडी सर्कस’ भी किया. वो ‘भावनाओं को समझो’ , ‘किस किसको प्यार करूं’ , और ‘फिरंगी’ जैसी फिल्मों में दिखें. वो एबीसीडी 2 में कैमियो करते भी नजर आए. कपिल टीवी शो कॉमेडी नाइट्स विद कपिल और फैमिली टाइम विद कपिल और कपिल शर्मा शो के लिए जाने जाते हैं.

यह भी पढे –

बहुत खतरनाक होता है यूरिन रोकना, भूलकर भी न करें ये गलती

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *