कॉमेडी की दुनिया में राज करने वाले कपिल शर्मा आज सबसे अमीर शख्सियत में से एक हैं. मेहनत और काबिलियत इंसान को कहां से कहां पहुंचा देती है. कपिल शर्मा ने भी अपनी कड़ी मेहनत और टैलेंट के बल पर अपनी किस्मत बदली और फर्श से अर्श तक का कठिन सफर तय किया. वर्तमान समय में 2 अप्रैल 1981 को अमृतसर में एक मिडिल क्लास फैमिली में जन्मे कपिल शर्मा के पास नेम, फेम और मनी सब कुछ है.
कपिल शर्मा कॉलेज के दिनों में थिएटर आर्टिस्ट हुआ करते थे, साथ ही कास्टिंग भी करते थे. उनके पिता पुलिस में थे. कपिल कई बार कह चुके हैं कि पहले उनकी माली हालत कुछ ठीक नहीं थी. पिता के कैंसर से निधन के बाद तो कपिल शर्मा पर और दुखों का पहाड़ टूट पड़ा था. उनकी जिम्मेदारियां भी बढ़ गई थीं. घर का खर्चा चलाने के लिए कभी वह फोन बूथ में काम करते थे तो कभी जगराता में गाना गाते.
कपिल शर्मा ने अपने करियर की शुरुआत ‘लाफ्टर चैलेंज’ से किया था. वह शो के विनर बने थे और उन्हें 10 लाख रुपये प्राइज मनी मिली थी, जो उनके लिए बहुत बड़ी बात थी. कपिल शर्मा को सबसे ज्यादा पॉपुलैरिटी बतौर होस्ट पहले शो ‘कॉमेडी नाइट्स विद कपिल’ से मिली थी, जो सुपर-डुपर हिट साबित हुआ था.
कपिल शर्मा मुंबई के अंधेरी वेस्ट में करोड़ों के घर में अपनी फैमिली के साथ रहते हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, उनके आलीशान बंगले की कीमत करीब 15 करोड़ रुपये है.
कपिल शर्मा को गाड़ियों का भी बहुत शौक है. उनके पास एक से बढ़कर एक लग्जरी गाड़ियां हैं. उनके कार कलेक्शन में रॉयल इनफील्ड बुलेट 500 बाइक, मर्सिडीज बेंज S350, रेंज रोवर इवॉक, वोल्वो एक्ससी90 जैसी गाड़ियां हैं. इसके अलावा उनके पास खुद का वैनिटी वैन भी है.
रिपोर्ट्स के मुताबिक, कपिल शर्मा की कुल संपत्ति 280 करोड़ रुपये है. कहा जाता है कि ‘द कपिल शर्मा शो’ के प्रति एपिसोड के लिए करीब 50 लाख रुपये चार्ज करते हैं. इसके अलावा वह ऐड्स से भी मोटा पैसा कमाते हैं.
कपिल शर्मा ने साल 2018 में अपनी गर्लफ्रेंड गिन्नी चतरथ से शादी की थी. एक्टर-कॉमेडियन के दो बच्चे हैं. बेटे का नाम त्रिशान और बेटी का नाम अनायरा है.
यह भी पढे –
जरूर पिएं इतने गलास पानी, नहीं तो हो सकती है किडनी से जुड़ी गंभीर समस्या