दो वर्ष बाद फिर कन्या लोहड़ी उत्सव की धूम मचेगी

श्रीगंगानगर, 29 नवंबर (एजेंसी/वार्ता) राजस्थान में श्रीगंगानगर के विश्व प्रसिद्ध कन्या लोहड़ी उत्सव दो वर्ष के अंतराल के बाद इस बार फिर धूमधाम से मनाया जाएगा। इस बार श्रीगंगानगर जिले के अलावा साथ लगते हनुमानगढ़ जिले की कन्याओं को भी यह उत्सव समर्पित रहेगा। दोनों जिलों की 5100 कन्याओं को नर्सरी से लेकर आईएएस की पढ़ाई तथा कोचिंग तक के व्यवसायिक तथा गैर व्यवसायिक पढ़ाई के नि:शुल्क पैकेज दिए जाएंगे।

यह पैकेज कुल मिलाकर 20 करोड़ से अधिक की राशि के होंगे कन्या लोहड़ी उत्सव श्रीगंगानगर में वर्ष 2005 से निरंतर आयोजित किया जा रहा है। वर्ष 2020 और 2021 में कोरोना संक्रमण की विपरीत परिस्थितियों के कारण इसका आयोजन नहीं हो पाया अब स्थितियां सामान्य होने पर शहीद बाबा दीपसिंह गुरुद्वारा सेवा समिति और श्रीगंगानगर चेंबर ऑफ कॉमर्स ने संयुक्त रूप से इस आयोजन की तैयारियां शुरू कर दी हैं।

धन धन बाबा शहीद दीपसिंह गुरुद्वारा सेवा समिति के मुख्य सेवादार तेजेंद्रपालसिंह टिम्मा ने आज बताया कि हमेशा की तरह यह उत्सव शहर के हृदय स्थल सुखाड़िया सर्किल के समीप रामलीला मैदान में बड़ी धूमधाम से लोहड़ी से एक दिन पहले 12 जनवरी की शाम 5 बजे आयोजित किया जाएगा। पंजाबी संस्कृति से ओतप्रोत यह उत्सव लोगों को अपने साथ थिरकने को मजबूर कर देगा।
एजेंसी/वार्ता

यह भी पढ़े: वाईएसआरटीपी का प्रदर्शन , हैदराबाद में तनाव की स्थिति

Leave a Reply