कन्नड एक्टर Tapori Satya का 45 साल की उम्र में निधन,जानिए

‘सैंडलवुड’ एक्टर और डायरेक्शन टपोरी सत्या अब इस दुनिया में नहीं रहे. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, उनका 45 साल की उम्र में निधन हो गया है. किडनी फेल होने के बाद उनका इलाज चल रहा था. टपोरी सत्या के निधन से उनका परिवार और फ्रेंड्स सदमे में हैं. एक्टर-डायरेक्टर अपने पीछे पत्नी, मां और तीन बेटियों को छोड़ गए हैं.

कन्नड एक्टर टपोरी सत्या ने 30 से ज्यादा फिल्मों में एंक्टिगं की थी. उन्हें नंदा लव नंदिता में एक एंटागोनिस्ट के रूप में देखे गया था. 2008 में रिलीज हुई ये फिल्म हिट रही थी. इस फिल्म में नंदिता और योगेश ने लीड रोल प्ले किया था. वह अपनी ज्यादातर फिल्मों में सपोर्टिंग रोल में नजर आए और उनकी काम की काफी सराहना भी हुई. सत्या ने डायरेक्शन की फील्ड में भी हाथ आजमाया था. उन्होंने ‘मेला’ नाम की एक फिल्म का निर्देशन भी किया था. वह एक और फिल्म का निर्देशन करने की तैयारी कर रहे थे और यहां तक ​​कि उन्होंने ऑडिशन की तैयारी भी शुरू कर दी थी. लेकिन बदकिस्मती से उनका देहांत हो गया.

सत्या अपने परिवार में इकलौते कमाने वाले थे. एक टीवी न्यूज चैनल से बात करके हुए दिवंगत एक्टर सत्या की मां रुकम्मा ने कहा, ‘सत्या एक हफ्ते से अस्पताल में आईसीयू में थे. वह हमेशा फिल्मों के लिए समर्पित रहते थे. सत्या ने वादा किया था कि वह मेरी और परिवार की देखभाल करेगा, उसके निधन से हम सदमे में हैं. परिवार सत्या के यूं जाने का गम बर्दाश्त नहीं कर पा रहा है. उन्हें यकीन नहीं हो रहा है कि हमेशा हंसते-खिलखिलाते रहने वाला एक्टर अब उनके बीच नहीं रहा है.

यह भी पढे –

फिल्मों में किसी भी तरह के रोल कर सकते हैं अभिषेक बच्चन,जानिए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *