कंगना रनौत, सिद्धार्थ-कियारा की वेडिंग से हैं खुश

सिद्धार्थ मल्होत्रा ​​और कियारा आडवाणी ने जैसलमेर के सूर्यगढ़ पैलेस में ग्रैंड इंटीमेट वेडिंग की है. कपल ने शादी के बाद अपनी तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर शेयर की. जिसके बाद फैंस और तमाम सेलेब्स न्यूली वेड कपल को बधाई दे रहे हैं. वहीं एक्ट्रेस कंगना रनौत ने भी सिद्धार्थ और कियारा की तारीफ करते हुए उन्हें शादी की बधाई दी है.

कंगना ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर लिखा, “ हां, वे ब्रांड या मूवी प्रमोशन के लिए नहीं थे, उन्होंने मिल्क लाइमलाइट के लिए बॉली रिलेशनशिप नौटंकी की मांग पर कभी ध्यान नहीं दिया ….. इतना ईमानदार और सच्चा प्यार, डिलाइटफुल कपल.”

कंगना ने सिड-कियारा को बताया था प्यारा कपल इससे पहले भी कंगना ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर स्टोरी में सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी की फोटो शेयर करते हुए लिखा था, ‘ये कपल कितना प्यारा है, इंडस्ट्री में फिल्मों के साथ-साथ असली प्यार बहुत कम देखने को मिलता है, ये कपल एक साथ काफी अच्छा लगता है.’

ऑफिशियली मैरिड कपल सिद्धार्थ और कियारा अब दिल्ली और मुंबई में रिस्पेशन होस्ट करने की तैयारी कर रहे हैं. कपल 9 फरवरी को दिल्ली में रिसेप्शन पार्टी होस्ट करेंगे. इसके बाद 10 फरवरी को दोनों मुंबई के लिए रवाना हो जाएगा और यहां 12 फरवरी को सिद्धार्थ और कियारा की रिस्पेशन पार्टी होगी.

यह भी पढे –

जानिए कैसे कद्दू का जूस पेट की समस्या से लेकर स्किन का भी रखता है ख्याल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *