ऑस्कर अवॉर्ड में पहुंची Deepika Padukone पर कंगना रनौत ने दिया ऐसा रिएक्शन

95वें ऑस्कर्स में भारत का खूब डंका बजा, जहां एक तरफ भारत ने एक नहीं बल्कि दो अवॉर्ड जीते वहीं, एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण बतौर प्रेसेंटर वहीं नजर आईं. दीपिका पादुकोण को यूं तो उनके फैंस की ओर से लगातार तारीफें मिल रही हैं लेकिन अब उन्हें एक्ट्रेस कंगना रनौत की तरफ से तारीफ मिली है.

कंगना रनौत ने एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण की तारीफ करते हुए एक पोस्ट शेयर किया. कंगना ने दीपिका का एक वीडियो शेयर करते हुए ट्वीट किया, “दीपिका पादुकोण कितनी खूबसूरत दिखती हैं, पूरे देश को एक साथ पकड़कर खड़ा होना आसान नहीं है, अपनी इमेज, रेपुटेश को उन नाजुक कंधों पर उठाना और इतनी ग्रेसफुल और कॉन्फिडेंट तरीके से बोलना.

बता दें कि दीपिका पादुकोण ने स्टेज से पर एसएस राजामौली की ब्लॉकबस्टर आरआरआर के गाने ‘नाटू नाटू’ को प्रेसेंट किया था. दीपिका पादुकोण ने ‘नाटू नाटू’ के सिंगर काल भैरव और राहुल सिप्लिगुंज को स्टेज पर परफॉर्मेंस के लिए शानदार तरीके से इनवाइट किया था.

आरआरआर के गाने “नाटू नाटू” ने बेस्ट ओरिजनल सॉन्ग की कैटेगरी में ऑस्कर जीता. इस गाने को एमएम केरावनी ने कंपोज किया है, चंद्रबोस ने इसके बोल लिखे हैं और राहुल सिप्लिगुंज-काला भैरव की जोड़ी ने इसे गाया है. करीब एक साल पहले साल 2022 के मार्च में ही गाने को रिलीज किया गया था. रिलीज होने के बाद से ही गाना काफी पॉपुलर हो गया था. में रिलीज़ होने के तुरंत बाद व्यापक रूप से लोकप्रिय हो गया.

यह भी पढे –

अगर आप को भी आंखों की रोशनी जाने का डर सता रहा है तो अपनाये ये टिप्स

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *