कंगना रनौत ने अपने बर्थडे पर मांगी माफी, बोली- मेरे शत्रुओं का भी आभार

बॉलीवुड की ‘धाकड़’ गर्ल कंगना रनौत आज अपना 36वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रही हैं. एक्ट्रेस ने अपने जन्मदिन पर एक पॉजिटिव नोट के साथ इंस्टाग्राम पर अपने फॉलोअर्स, फैंस और यहां तक ​​कि हेटर्स के लिए एक मैसेज शेयर किया.

उदयपुर में बर्थडे सेलिब्रेट कर रही कंगना शेयर किए गए वीडियो में ग्रीन और पिंक कलर की रेशम की साड़ी में गोल्डन नेकलेस, गोल्डन झुमके और एक लाल बिंदी लगाए हुए पूरी तरह इंडियन लुक में काफी खूबसूरत लग रही हैं. वीडियो में कंगना अपने माता और पिता को उनके सपोर्ट के लिए और अपने गुरुओं को उनकी शिक्षाओं के लिए धन्यवाद देते हुए अपना मैसेज शुरू करती हैं.

कंगना कहती हैं, “मेरे शत्रु, जिन्होने आजतक मुझे कभी आराम नहीं करने दिया. चाहे जितनी भी सफलता मिली, फिर भी मुझे सफलता के मार्ग पर तत्पर रखा. मुझे लड़ना सिखाया, संघर्ष करना सिखाया उनकी भी मैं हमेशा आभारी रहूंगी. ”

कंगना आगे कहती हैं, “दोस्तों मेरी विचारधारा बहुत सरल है, मेरा आचरण और सोच भी बहुत सरल है और मैं हमेशा ही सबका अच्छा चाहती हूं. इसके चलते अगर मैंने कभी किसी के लिए कुछ देशहित में या लार्जर पिक्चर के लिए मैंने किसी के लिए कुछ कहा हो और उनको उसका दुख हुआ हो ठेस लगी हो मैं उसके लिए भी क्षमा चाहती हूं. मेरे दिल में सभी के लिए केवल ‘स्नेह, सुविचार हैं, दुर्भावना नहीं है. जय श्री कृष्ण.”

कंगना रनौत के वर्कफ्रंट की बात करें तो एक्टर ने हाल ही में ‘चंद्रमुखी 2’ की शूटिंग पूरी की है. उनकी फिल्म ‘इमरजेंसी’ भी रिलीज होने वाली है. इस फिल्म में कंगना ने दिवंगत प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी का रोल प्ले किया है. इसके अलावा भी कंगना की किटी में कई अपकमिंग प्रोजेक्ट्स हैं.

यह भी पढे –

कैफीन का इस्तेमाल हानिकारक ही नहीं होता बल्कि ये डायबिटीज को भी कम करती है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *