कंगना ने ट्विटर पर फैंस के सवाल का जबाव देते हुए एक बार फिर ऋतिक रोशन पर बरसाया आग

बॉलीवुड की क्वीन कही जाने वाली एक्ट्रेस कंगना रनौत ने आस्क कंगना के जरिए सवाल पूछने के लिए फैंस का वेलकम किया. ट्विटर पर इस हैशटैग के जरिए उनके फैंस लगातार उनसे सवाल पूछ रहे हैं. एक यूजर ने कंगना रनौत से पूछा कि उनका फेवरेट एक्टर कौन है? जिसमें यूजर ने कंगना को ऋतिक रोशन और दिलजीत दोसांज के तौर पर ऑप्शन दिए.

कंगना इस सवाल का अलग जवाब देते हुए कहा, “मुझे लगा कि कोई एक्शन करता है और कोई सॉन्ग वीडियो बनाता है. ईमानदारी से कहूं तो उन्हें कभी एक्टिंग करते नहीं देखा, किसी दिन मैं उन्हें एक्टिंग करते देखूं तो ही बता सकती हूं… अगर ऐसा कुछ होता है तो मुझे बताना.” धन्यवाद”

कहते हैं कंगना और ऋतिक का अफेयर फिल्म ‘कृष’ से शुरू हुआ था. कंगना के अनुसार, ऋतिक ने उनसे वादा किया था कि वो अपनी वाइफ से तलाक लेकर उनसे शादी कर लेंगे. हालांकि, एक्ट्रेस का दावा था कि ऋतिक ने उन्हें धोखे में रखा और बाद में नाता ही तोड़ लिया. आपको बता दें कि ब्रेकअप के बाद ऋतिक और कंगना का झगड़ा बेहद अटपटे ढंग से सार्वजनिक होता चला गया. कंगना अपने इस रिलेशन को लेकर सोशल मीडिया पर काफी कुछ लिखती और बोलती भी रही थीं.

कंगना ने तो यहां तक कहा था: “मुझे इस बात की ख़ुशी है कि मैने आज मुंबई में खुद का घर और ऑफिस तक बना लिया है, जबकि मेरा एक्स आज किराए के घर में रहता है जिसका किराया भी उसके पिता चुकाते हैं.”

कंगना सिर्फ इतने पर ही नहीं रुकी थीं, एक्ट्रेस के अनुसार उन्हें इंडस्ट्री में गोल्ड डिगर तक कहा गया था वो भी सिर्फ इसलिए क्योंकि वो एक छोटे शहर से आई थीं. कंगना ने ऋतिक के उन आरोपों पर भी तीखी प्रतिक्रिया जताई थी जिसमें कहा गया था कि एक्ट्रेस उनेक पैसों के पीछे हैं.

यह भी पढे –

जानिए,सिर्फ खूबसूरती ही नहीं गंभीर स्वास्थ्य समस्याओं में भी फायदा पहुँचता है एलोवेरा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *