पेंशन को लेकर कमलनाथ का ट्वीट, कांग्रेस सरकार बनते ही बहाल होगी सरकारी कर्मचारियों की पेंशन

भोपाल (एजेंसी/वार्ता): कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने आज राज्य सरकार के कर्मचारियों की पेंशन को लेकर ट्वीट किया है।कमलनाथ ने लिखा है, ‘शिवराज सरकार द्वारा बंद की गयी सरकारी कर्मचारियों की पेंशन को मध्यप्रदेश में कांग्रेस सरकार बनते ही फिर बहाल किया जाएगा।’

इसके पहले वरिष्ठ कांग्रेस नेता ने कल किसानों की कर्जमाफी को लेकर बयान जारी कर दावा किया था कि पार्टी की तत्कालीन सरकार ने 27 लाख किसानों के कर्ज माफ किए थे।साथ ही उन्होंने कहा था कि अगले वर्ष के विधानसभा चुनाव के बाद कांग्रेस की सरकार बनने की स्थिति में किसानों के कर्ज माफ किए जाएंगे। कमलनाथ के इस बयान के बाद देर रात मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की ओर से जारी बयान में कहा गया था कि श्री कमलनाथ इधर-उधर की बात नहीं करें और बताएं कि 10 दिन में कर्जा माफ क्यों नहीं किया गया।

दरअसल राज्य में विधानसभा चुनाव के लिए अब एक वर्ष से भी कम समय बचा हुआ है। सत्तारूढ़ दल भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस चुनावी तैयारियों में पहले से ही जुटी हुयी हैं।

-एजेंसी/वार्ता

यह भी पढ़े: उत्तर प्रदेश के बागपत में दो थाना प्रभारी समेत तीन लाइन हाजिर

Leave a Reply