कगिसो रबाडा की धमाकेदार वापसी, ऑस्ट्रेलिया से भिड़ेंगे फाइनल में

दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज कगिसो रबाडा के लिए बड़ी राहत की खबर आई है। नशीले पदार्थ के सेवन के चलते रबाडा पर क्रिकेट के सभी प्रारूपों में 3 महीने का प्रतिबंध लगाया गया था। रबाडा आईपीएल 2025 में गुजरात टाइटंस का हिस्सा थे लेकिन सिर्फ 2 मैच खेलने के बाद ही स्वदेश लौट गए थे। अब उनकी सजा कम कर दी गई है और वह विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल 2025 में खेलने के लिए तैयार हैं।

रबाडा को मिली राहत
ड्रग सेवन के आरोप में रबाडा पर लगाया गया 3 महीने का बैन घटाकर अब सिर्फ 1 महीने का कर दिया गया है। इसका मतलब साफ है कि रबाडा डब्ल्यूटीसी फाइनल में दक्षिण अफ्रीका का प्रतिनिधित्व करेंगे। इस फाइनल मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया आमने-सामने होंगे।

क्या था मामला?
साउथ अफ्रीकन इंस्टीट्यूट फॉर ड्रग फ्री स्पोर्ट्स के मुताबिक, रबाडा ने एमआई केपटाउन और डरबन सुपर जायंट्स के बीच हुए मैच में नशीली दवा का सेवन किया था और 21 जनवरी को हुए डोप टेस्ट में फेल हुए थे। 1 अप्रैल को उनका टेस्ट रिजल्ट सामने आया, जिसके बाद उन्हें तुरंत इसकी जानकारी दी गई। इसके बाद रबाडा ने आईपीएल छोड़कर देश लौटने का फैसला किया था। गुजरात टाइटंस ने इसे निजी कारण बताया था।

टीम के लिए मजबूत कड़ी
रबाडा ने 2023-2025 डब्ल्यूटीसी चक्र में 19.97 की औसत से 47 विकेट चटकाए हैं। उनके टीम में लौटने से दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाजी आक्रमण को मजबूती मिलेगी और उनके अनुभव का भी लाभ मिलेगा।

यह भी पढ़ें:

मेट गाला 2025: कियारा आडवाणी और दिलजीत दोसांझ बिखेरेंगे ग्लैमर, शाहरुख की एंट्री पर भी चर्चाएं