एक ही सैंडल पहनने पर ट्रोल हुईं ‘कच्चा बादाम’ गर्ल Anjali Arora

अक्सर सेलिब्रिटीज अपने आउटफिट, ज्वेलरी, एक्सेसरीज या फिर फुटवियर को रिपीट करते हैं और इसमें कोई बुरी बात नहीं है. हालांकि, कभी-कभार नेटिजंस इस मौके का फायदा उठाकर सेलेब्स को ट्रोल करने लगते हैं. सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर और ‘लॉक अप’ फेम अंजलि अरोड़ा को भी अपनी सैंडल बार-बार रिपीट करने के लिए बुरी तरह ट्रोल किया जा रहा है.

दरअसल, हाल ही में अंजलि अरोड़ा ‘बिग बॉस 16’ के रनर-अप शिव ठाकरे की पार्टी में शामिल हुई थीं. पार्टी में अंजलि अरोड़ा ब्लैक आउटफिट में दिखी थीं. उन्होंने जालीदार स्टाइल टॉप के साथ ब्लैक पैंट पहनी थी और इसे एक ब्लैक सैंडल के साथ स्टाइल किया था.

यूं तो अंजलि अरोड़ा के इस लुक को लोगों ने खूब पसंद किया था और लोग उनकी काफी तारीफ भी कर रहे थे. हालांकि, कुछ ने उनके सैंडल को नोटिस किया, तो किसी ने उनके लुक को नोटिस कर उन्हें बुरी तरह ट्रोल किया. एक यूजर ने उनके सैंडल पर कमेंट किया, “इसके पास एक ही सैंडल है, जहां देखो एक ही पहनती है पागल.”

अंजलि अरोड़ा अपने एमएमएस लीक वीडियो के चलते काफी विवादों में रही थीं. इसकी वजह से उन्हें खूब आलोचना सहनी पड़ी थी. हालांकि, एक्ट्रेस ने साफ किया था कि ये वीडियो में उनकी जैसी दिख रही लड़की का है ये वो नहीं हैं. ये मॉर्फ्ड किया गया था. वह कंगना रनौत के शो ‘लॉक अप’ में भी नजर आई थीं. वह सेकेंड रनर-अप बनी थीं.

यह भी पढे –

सिर्फ हेल्थ के लिए नहीं, स्किन के लिए भी बहुत फायदेमंद है ‘अखरोट’,जानिए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *