न्यायमूर्ति दीपांकर दत्ता उच्चतम न्यायालय के न्यायाधीश नियुक्‍त

नयी दिल्ली (एजेंसी/वार्ता): बंबई उच्‍च न्‍यायालय के मुख्‍य न्‍यायाधीश न्यायमूर्ति दीपांकर दत्ता को उच्चतम न्यायालय का न्यायाधीश नियुक्‍त किया है। यह जानकारी विधि एवं न्‍याय मंत्रालय ने सोमवार को जारी एक विज्ञप्ति में दी। विज्ञप्ति में कहा गया है, “भारत के संविधान के अनुच्छेद 124 के खंड (2) द्वारा प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मु ने अधिसूचना संख्या के.13011103/2022-यूएस.आई 11 दिसंबर, 2022 द्वारा बंबई उच्‍च न्‍यायालय के मुख्‍य न्‍यायाधीश श्री न्यायमूर्ति दीपांकर दत्ता को भारत के शीर्ष अदालत का न्यायाधीश नियुक्‍त किया है।”

अधिसूचना के अनुसार उच्चतम न्यायालय न्यायाधीश पद पर उनकी नियुक्ति, उनके पद का प्रभार ग्रहण करने के तिथि से प्रभावी होगी। इस नियुक्ति के साथ अब उच्चतम न्यायालय में न्यायाधीशों की संख्या बढ़कर 28 हो जाएगी जबकि वहां मुख्य न्यायाधीश सहित न्यायाधीशों की स्वीकृत संख्या 34 है। न्यायामूर्ति दत्ता का जन्म 09 फरवरी, 1965 हुआ है। शीर्ष न्यायालय में सेवानिवृत्ति की उम्र 65 होने के कारण उनका कार्यकाल 08 फरवरी, 2030 तक रहेगा।

तत्कालीन मुख्य न्यायाधीश यूयू ललित की अध्यक्षता वाले उच्चतम न्यायालय के कॉलेजियम (उच्च न्यायपालिका में नियुक्ति संबंधी वरिष्ठ न्यायाधीशों का मंडल) ने न्यायाधीश दत्ता को पदोन्नति देकर उच्चतम न्यायालय में लाए जाने की सिफारिश की थी।

-एजेंसी/वार्ता

यह भी पढ़े: संसद भवन परिसर में दिव्यांग जन सहायक उपकरण प्रदर्शनी

Leave a Reply