मजेदार जोक्स: बस इरादे बुलंद होने चाहिये

गुरु जी- बस इरादे बुलंद होने चाहिये, पत्थर से भी पानी निकाला जा सकता है।

रोहित- मैं तो लोहे से भी पानी निकाल सकता हूं!

गुरु जी- कैसे? लड़का- हैंडपंप से…😜😂😂😂😛🤣

******************************************************************

रोहित- डॉक्टर ने चाय फीकी पीने को कहा है…

पत्नी- अलग-अलग चाय नहीं बनाऊंगी, लड्डू खा कर पी लेना, फीकी लगेगी…

पत्नी की बात सुनकर रोहित उसी जगह बेहोश हो गया।😜😂😂😂😛🤣

******************************************************************

पत्नी ने रोहित को तमाचा मार दिया…
रोहित तिलमिला उठा और पूछा – मैंने क्या गलती की?
पत्नी बोली – तुम कोई गलती करो,
उसके लिए मैं इंतजार थोड़े ही करती रहूंगी…
अब आप ही बताओ बेचारा रोहित करे तो क्या करे😜😂😂😂😛🤣

******************************************************************

पत्नी- आज मैंने पेपर में पढ़ा कि शराब पीने से लीवर खराब हो जाता है…
बंद कर दो प्लीज…
रोहित- तुम कहती हो तो कर देता हूं…
पत्नी- कितने अच्छे हो तुम…
रोहित (कुछ देर बाद)- हां, मैंने पेपर वाले से बात कर ली, कल से पेपर नहीं डालेगा…
रोहित की बात सुनकर पत्नी हो गई बेहोश…😜😂😂😂😛🤣

******************************************************************

मास्टर जी – तुमने कभी कोई नेक काम किया है?
रोहित- हां सर, किया है!
मास्टर- कौन सा?
रोहित- एक बार एक बुजुर्ग महिला आराम से घर जा रही थी
मैंने उनके पीछे कुत्ता लगा दिया, जल्दी घर पहुंच गई.😜😂😂😂😛🤣

मजेदार जोक्स: चीन की जेल में तीन कैदी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *