ऑस्कर 2023 के लिए अमेरिका रवाना हुए जूनियर एनटीआर,देखिये

‘आरआरआर’ फेम जूनियर एनटीआर ऑस्कर 2023 का हिस्सा बनने के लिए यूएसए के लिए रवाना हो गए हैं. ऑस्कर 2023 में अभिनेता राम चरण , एसएस राजामौली समेत फिल्म की बाकी टीम को जल्द जूनियर एनटीआर ज्वाइन करेंगे. सोमवार सुबह एयरपोर्ट पर ब्लैक डेनिम पैंट, स्वेटशर्ट के साथ बैकपैक लिए उन्हें एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया.

राम चरण पहले से ही यूएसए में हैं, जहां उन्होंने अमेरिकी मीडिया को एक इंटरव्यू भी दिया था. संगीतकार एमएम कीरावनी का चार्टबस्टर गाना ‘नाटू नाटू’ ऑस्कर 2023 के लिए बेस्ट सॉन्ग कैटेगरी में नॉमिनेट किया गया है. अनुमान लगाया गया था कि जूनियर एनटीआर और राम चरण ऑस्कर नॉमिनेटेड सॉन्ग ‘नाटू नाटू’ पर यहां पर्फॉर्म करेंगे. वहीं आगे खबर ये आई की इस गाने को गायक राहुल सिप्लिगुंज और काल भैरव मंच पर लाइव परफॉर्म करेंगे.

बता दें, ऑस्कर नॉमिनेशन की लिस्ट में ‘नाटू नाटू’ के अलावा ‘अप्लॉज़’, टेल इट लाइक अ वुमन, ‘होल्ड माय हैंड’, टॉप गन मेवरिक, लिफ्ट मी अप, ब्लैक पाथेर वकांडा फॉरएवर और दिस इज ए लाइफ, एवरीथिंग एवरीवेयर ऑल एट वन्स जैसे गाने शामिल हैं.

95वें एकेडमी अवॉर्ड्स का आयोजन 12 मार्च को लॉस एंजेलिस के डॉल्बी थिएटर में होगा. राजामौली, एनटीआर, चरण और ‘आरआरआर’ की पूरी टीम ग्रैंड नाइट में शामिल होने के लिए पूरी तरह से तैयार है.

यह भी पढे –

आलू को लेकर कहा जाता है कि इसको खाने से मोटापा बढ़ता है, लेकिन क्या यह बात सच है,जानिए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *