जूनियर एनटीआर और राम चरण बने फेवरेट सितारे

दुनियाभर में एसएस राजामौली की फिल्म ‘आरआरआर’ (RRR) ने जमकर लोकप्रियता बटोरी. फिल्म के हीरो जूनियर एनटीआर (Jr NTR) और राम चरण (Ram Charan) के काम को भी जमकर सराहना मिली. इस फिल्म की सफलता के साथ ये सितारे पैन इंडिया स्टार बन गए हैं. वहीं इनकी पॉपुलैरिटी और फैंस के बीच इनके जबरदस्त क्रेज को देखते हुए इन दोनों सितारों को दुनिया में शीर्ष 50 एशियाई हस्तियों की ब्रिटेन की वार्षिक सूची में शीर्ष स्थान पर शामिल किया गया है.

राम चरण और जूनियर एनएनटीआर बनें लोकप्रिय स्टार

एस. एस. राजामौली द्वारा निर्देशित ‘आरआरआर’ ने दो गोल्डन ग्लोबल नामांकन के साथ कई अंतरराष्ट्रीय रिकॉर्ड तोड़ने का कीर्तिमान स्थापित किया है. तेलुगु सिनेमा के दोनों कलाकार जूनियर एनटीआर और राम चरण लोकप्रियता के मामले में बाकी दक्षिण एशियाई सितारों से आगे हैं. इस लिस्ट में पाकिस्तानी एक्टर फवाद खान दूसरे स्थान पर हैं. ब्रिटिश-भारतीय अभिनेता सिमोन एशले ने तीसरा और आलिया भट्ट ने इस लिस्ट में चौथा स्थान हासिल किया है.

यश ने भी छठें स्थान पर बनाई जगह

दक्षिण फिल्मों के लिए साल 2022 किसी गोल्डन ईयर के कम नहीं रहा. इस साल जहां तमाम टॉलीवुड फिल्मों ने दुनियाभर में अपनी धाक जमाई, तो कई साउथ सितारों के भाग्य भी खुल गए. दुनिया में शीर्ष 50 एशियाई हस्तियों की इस लिस्ट में ‘केजीएफ’ फेम यश का भी नाम शामिल है. उन्होंने इस लिस्ट में छठें स्थान पर अपनी जगह बनाई है. ‘केजीएफ 2’ ने भी दुनियाभर में बंपर कमाई के साथ जमकर लोकप्रियता बटोरी है.

यूके की टॉप 50 दक्षिण एशियाई हस्तियों की लिस्ट (UK list of the Top 50 Asian Celebrities) हर साल असाधारण काम, फैंस पर पॉजिटिव इंपैक्ट, सीमाओं को तोड़कर और प्रशंसकों का ध्यान खींचने और उन्हें प्रेरित करने के आधार पर तैयार की जाती है. पब्लिक इनपुट को भी इसमें ध्यान में रखा जाता है, क्योंकि सोशल मीडिया यूजर्स ने अपने पसंदीदा आइकन को इनमें नॉमिनेट किया है.

यह भी पढे –

जानिए क्यों घंटों ऑनलाइन रहने वाले लोगों को खानी चाहिए सौंफ

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *