जुनैद खान का नया ड्रामा: फिर किया भारत के खिलाफ तंज

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले ने पूरे देश को झकझोर दिया है। इस हमले में 26 निर्दोष लोगों की जान चली गई। घटना के बाद पूरे देश में आक्रोश है और भारत सरकार ने पाकिस्तान के खिलाफ कड़े कदम उठाए हैं। इन कार्रवाइयों का असर पाकिस्तान के क्रिकेटरों पर भी पड़ा है। भारत ने पाकिस्तान के कई क्रिकेटर्स के यूट्यूब चैनल और सोशल मीडिया अकाउंट्स को बैन कर दिया है, जिससे पाकिस्तान में हड़कंप मच गया है। पाकिस्तानी खिलाड़ी लगातार विवादित बयानबाजी और हरकतें कर रहे हैं। इस कड़ी में अब पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज जुनैद खान भी चर्चा में आ गए हैं।

अटारी-वाघा बॉर्डर पर पहुंचे जुनैद खान

पहलगाम हमले के बाद पाकिस्तान के क्रिकेटर्स भारत विरोधी बयान दे रहे हैं। हाल ही में शाहिद अफरीदी का वीडियो सामने आया था जिसमें वो अटारी-वाघा बॉर्डर पर नजर आए। अब जुनैद खान ने भी अपनी तस्वीर अटारी-वाघा बॉर्डर से पोस्ट की है। इस तस्वीर में वह पाकिस्तानी आर्मी के जवानों के साथ खड़े दिख रहे हैं और कैप्शन में लिखा, “बाकी तो समझदार हो।” यह पोस्ट उन्होंने पहले भी 17 अप्रैल को साझा किया था लेकिन फिर दोबारा शेयर किया है। इससे पहले भी जुनैद खान ने भारत के खिलाफ तंज कसते हुए लिखा था, “चाय बहुत बढ़िया थी, क्यों क्या हम पाकिस्तानी लोग दूध पत्ती पीते हैं?” जुनैद का यह तंज 2019 में भारतीय पायलट अभिनंदन वर्धमान की घटना से जुड़ा है, जब अभिनंदन का विमान दुर्घटनाग्रस्त होकर पाकिस्तान में गिरा था और उन्होंने वहां चाय पीते हुए कहा था, “टी इस फैंटास्टिक।” पाकिस्तान इसे अक्सर भारत को चिढ़ाने के लिए दोहराता है।

जुनैद खान का क्रिकेट करियर

जुनैद खान ने 2011 से 2019 तक पाकिस्तान के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट खेला। उन्होंने 22 टेस्ट, 76 वनडे और 9 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं। उनके नाम टेस्ट में 71 विकेट, वनडे में 110 विकेट और टी20 में 8 विकेट दर्ज हैं। फिलहाल वह पाकिस्तान की अंडर-19 टीम के गेंदबाजी कोच के तौर पर जुड़े हुए हैं।

यह भी पढ़ें:

गर्मियों में ताजगी के लिए खीरे और चुकंदर से बनाएं यह डिटॉक्स पानी