पति के साथ सूर्यगढ़ होटल पहुंचीं जूही चावला

फिल्म ‘शेरशाह’ में कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा की जोड़ी को लोगों ने बहुत पसंद किया. वहीं लाखों दिलों पर राज करने कियारा और सिद्धार्थ अब रियल लाइफ में हमसफर बनने जा रहे हैं. दोनों की शादी जैसलमेर के होटल सूर्यगढ़ पैलेस में होगी. इस शादी में शामिल होने के लिए हाई प्रोफाइल मेहमानों के पहुंचने का सिलसिला जारी है.

इस दौरान जूही चावला ने एयरपोर्ट पर मीडिया से बात करते हुए कहा कि – ‘मैं बहुत खुश हूं और मैं अपनी ओर से कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा को खुश रहने का आशीर्वाद देने यहां पर पहुंची हूँ.. जूही ने ये भी बताया कि कियारा आडवाणी के पिता जगदीश आडवाणी हमारे फैमिली मेंबर हैं

इस दौरान एक पत्रकार ने एक्ट्रेस से सवाल किया कि आज संगीत की रात में क्या आप भी परफॉर्मेंस करेंगी और आप अपनी ओर से क्या गिफ्ट दे रहे हो? इसका जवाब देते हुए जूही चावला ने हंसकर कहा कि हमने तो परफॉर्मेंस पहले बहुत किए हैं. मैं सिर्फ कियारा और सिद्धार्थ को शादी की बधाई और आशीर्वाद देने आई हूँ.

6 फरवरी की रात कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा की संगीत की रात है. जिसे यादगार बनाने के लिए साउंड लाइटिंग डेकोरेशन का बहुत जबरदस्त इंतजाम किया गया है. दूल्हा-दुल्हन और मेहमानों के लिए खासतौर से फूलों का डेकोरेशन किया गया है. बता दें कि इस संगीत में एक्टर शाहिद कपूर अपनी पत्नी मीरा के साथ परफॉर्मेंस करने वाले हैं.

वहीं संगीत के अगले दिन यानि 7 फरवरी को सूर्यगढ़ पैलेस की बावड़ी नाम की खूबसूरत जगह पर कियारा और सिद्धार्थ सात फेरे लेकर सात जन्मों के बंधन में बंधेंगे. वहीं इससे पहले शाम को 4 बजे हल्दी की रस्म निभाई जाएगी.

यह भी पढे –

कहीं आप भी तो नहीं खा रहे जरूरत से ज्यादा नमक,जानिए नुकसान

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *